पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर जहां एक ओर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता पर कांग्रेस से जल्द निर्णय लेने की बात कही है। तो वहीं कांग्रेस अलग राग अलाप रही है। नीतीश की इस मांग पर पूर्व कांग्रेस मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि विपक्षी एकता का नेतृत्व कौन करेगा इससे भी बड़ी बात आपसी एकता है।
विपक्षी नेतृत्व पर खुर्शीद का गोलमोल जवाब
भाकपा माले के महाधिवेशन में सलमान खुर्शीद ने कहा कि विपक्षी एकता को लेकर जो नीतीश कुमार चाहते हैं, वही हमारी पार्टी भी चाहती है। आप लोगों का प्रस्ताव अच्छा है। और हमें उम्मीद है कि इस पर जल्द फैसला लिया जाएगा।
बीजेपी का नाम लिए बिना उन्होने कहा कि विपक्ष एकजुट होगा तो आज जो बड़बोले लोग हैं, वे बिल में घूस जाएंगे। खुशीद ने तारीफ करते हुए कहा कि पूरे देश में बिहार मॉडल की चर्चा जरूरी है। बिहार में सभी पार्टियां बीजेपी के खिलाफ एकजुट हैं। खुर्शीद ने विपक्ष के नेतृत्व से ज्यादा आपसी एकता को बड़ी बात करार दिया।
इससे पहले भाकपा माले के इसी अधिवेशन में सीएम नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता को लेकर कांग्रेस से जल्द फैसला करने की मांगी थी। और कहा था कि अगर सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी तो 2024 में भाजपा 100 के नीचे सिमट जाएगी। यह देश हित में होगा। अभी देश का बुरा हाल है। लेकिन कांग्रेस के सलमान खुर्शीद नीतीश की इस मांग पर गोलमोल जवाब देकर किनारे हो लिए हैं।
पीएम कैंडिडेट पर विपक्ष में संशय
आपको बता दें हालांकि अभी तक विपक्ष के पीएम कैंडिडेट को लेकर असमंजस का दौर जारी है। जहां एक तरफ बिहार महागठबंधन नीतीश कुमार को पीएम उम्मीदवार करार दे रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस राहुल गांधी को पीएम कैंडिंडेट बता रहा है। और नीतीश कुमार को पहले ही खुद को पीएम कैडिंडेट बताने से इंकार करते आए हैं और इस मुद्दे को विपक्षी दलों के साथ बैठकर सुलझाने की बात की थी। लेकिन अभी तक विपक्ष के पीएम उम्मीदवार के नाम पर सहमति नहीं बन सकी है। ऐसे में नीतीश कुमार ने अब गेंद कांग्रेस के पाले में डाल दी है। और जल्द कांग्रेस को फैसला लेने को कहा है। ऐसे में देखना होगा कि कांग्रेस कितनी जल्दी अपना फैसला विपक्षी दलों को सुनाता है।
Be First to Comment