Press "Enter" to skip to content

बिहार: देखते ही देखते दो मंजिला मकान हुआ जमीं’दोज, बगल में चल रहा था निर्माण कार्य

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले से खबर आ रही है जहां शहर के बायपास रोड के समीप सड़क किनारे दो मंजिला मकान देखते ही देखते जमींदोज हो गई.

two storey house grounded In lakhisarai construction was going on next  sight | लखीसराय में देखते ही देखते दो मंजिला मकान हुआ जमींदोज, बगल में चल  रहा था निर्माण कार्य | Hindi

दरअसल जमींदोज मकान के बगल में एक मकान का निर्माण किया जा रहा था और वह भी अंडर ग्राउंड और मकान निर्माण किए जाने को लेकर ही देखते हैं देखते ही दो मंजिला मकान ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

सबसे बड़ी विडंबना यह है कि जमींदोज मकान के मालिक और मालकिन एक पागल तो दूसरा दिव्यांग है और मकान का निर्माण सास ससुर के द्वारा दिए गए खेतों को बेचकर हैं. बड़ी मुश्किल से घर का निर्माण कराया गया था और वह भी जमींदोज हो गया. जिससे दिव्यांग महिला का रो रो कर बुरा हाल है कारण यह की रहने और खाने को कुछ भी नहीं रह गया.

इस घ’टना को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि घर के बगल में नए घर के निर्माण के लिए मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. जिससे बगल के घर का नींव कमजोर होने की वजह से मकान जमींदोज हो गई.

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from LAKHISARAIMore posts in LAKHISARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *