Press "Enter" to skip to content

आरजेडी के जहन्नुम में 72 हूर का मजा आ रहा है ना ? नीतीश पर बीजेपी का पलटवार

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ कर दिया है कि जेडीयू के साथ अब बीजेपी का कभी भी गठबंधन नहीं होगा। नीतीश कुमार ने कहा है कि हमें मर जाना कबूल है लेकिन बीजेपी के साथ जाना नहीं। वहीं बीजेपी ने भी नीतीश कुमार पर पलटवार किया है। बिहार बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने सवालिया अंदाज में कहा है कि नीतीश जी को बुला कौन रहा है।

आरजेडी के जहन्नुम में 72 हूर का मजा आ रहा है ना ? नीतीश पर BJP का पलटवार; बुला कौन रहा है ?

निखिल आनंद ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि मर जाना कबूल लेकिन भाजपा में जाना मंजूर नहीं। नीतीश जी के इस बयान पर कई सवाल है- पहला सवाल, भाजपा में बुला कौन रहा है? दूसरा सवाल, यह बात तो मानते हैं न कि 1995 से अगस्त, 2022 तक भाजपा ने मरने नहीं दिया? तीसरा सवाल, राजद के जहन्नुम व दोजख में 72 हूरों का मजा आ रहा है न?

बता दें कि नीतीश कुमार ने कहा कि मैं बीजेपी के पास नहीं गया बल्कि बार-बार उनके नेता मेरे पास आए और उनके साथ मिलकर सरकार बनी। अब हम महागठबंधन के साथ हैं तो इसे भड़काने के लिए कुछ कुछ बोल रहे हैं। नीतीश कुमार ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में सब कुछ पता चल जाएगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *