पटना: बिहार सरकार में महागठबंधन की सरकार है जिसमें जेडीयू और आरजेडी एलाइंस पाटनर है। लेकिन, आरजेडी के विधायक, मंत्री और नेता अक्सर नीतीश कुमार का टेंशन बढ़ाते रहते हैं। पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बाद आरजेडी के वरिष्ठ नेता उदय नारायण चौधरी का नाम इस कड़ी में शामिल हो गया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही सरकार को लंगड़ी सरकार करार दिया है।
दरअसल उदय नारायण चौधरी शनिवार को सिमुलतला गए थे। वहां के स्थानीय लोगों ने उनसे पूछा कि सिमुलतला प्रखंड का दर्जा कब तक मिलेगा? इसका जवाब देते हुए नारायण चौधरी ने कहा कि हमारे नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कमिटमेंट के पक्के हैं। लेकिन वह अभी लंगड़ी सरकार के मंत्री हैं। बिहार में गठबंधन की सरकार है और पूर्ण अधिकार तेजस्वी यादव के हाथ में नहीं है। लेकिन जब उन्होंने कह दिया है तो सिमुलतला को प्रखंड बनाने का वादा अवश्य पूरा किया जाएगा।
उदय चौधरी ने तेजस्वी यादव को मैन ऑफ द वर्ल्ड बताया। लेकिन यह भी कहा कि फिलहाल जिस सरकार में डिप्टी सीएम है वह पूर्ण सरकार नहीं बल्कि लंगड़ी सरकार है। जिस दिन तेजस्वी जी बिहार की मेन कुर्सी पर बैठेंगे उस दिन बिना याद दिलाएं सिमुलतला को प्रखंड बनाने का आश्वासन पूरा हो जाएगा।
उदय नारायण चौधरी ने सिमुलतला में अपने समर्थकों के साथ बैठक की और स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की। इलाके में लोगों से मिलकर उन्होंने जन समस्याओं के बारे में जाना और प्रशासनिक पदाधिकारियों को फोन कर समाधान की मांग की। पत्रकारों ने उनसे पूछा कि जमुई से चुनाव लड़ने पर क्या योजना है? सवाल के जवाब में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी जो तय करेगी वही काम करेंगे। वैसे कंठी माला लेकर नहीं बैठे हैं।
2014 के लोकसभा चुनाव में जमुई संसदीय सीट से जदयू के टिकट पर वह चुनाव लड़े थे। बाद में वह राजद में शामिल हो गए। हार जाने के बावजूद भी लगातार जमाई का दौरा करते रहते हैं।
Be First to Comment