Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: मैट्रिक परीक्षा में जूता-मोजा पहन कर नहीं मिलेगा प्रवेश

मुजफ्फरपुर:  मैट्रिक परीक्षा में परीक्षार्थियों को जूता- मोजा पहन कर प्रवेश नहीं मिलेगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने प्रशासन, शिक्षा अधिकारी के साथ सभी केंद्राधीक्षक को इसे सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। परीक्षा भवन में परीक्षार्थियों के जूता- मोजा पहनकर आने पर पाबंदी लगाई गई है। कहा है कि अगर परीक्षार्थियों के एडमिट कार्ड घर पर छूट जाए तो वे परीक्षा से वंचित नहीं होंगे।

Bihar Board wants students to enter exam centre without shoes, socks |  Education News,The Indian Express

बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए दोनों पाली में अलग-अलग रंग की कॉपियां उपलब्ध कराई हैं। परीक्षार्थियों की अधिक संख्या होने के कारण एक ही विषय की परीक्षा दो अलग-अलग पाली में ली जा रही है। ऐसे में दोनों ही पाली में कॉपी समेत अन्य सामग्री अलग- अलग रंग में होगी। इन्हीं रंगों से यह पहचान की जाएगी की कॉपी या अन्य सामग्री किस पाली की है।

पहली पाली में उत्तर पुस्तिका, ओएमआर समेत सभी सामग्री गुलाबी रंग में होगा। वहीं, दूसरी पाली में यह सारी चीजें मैजेंटा रंग में होंगी। बोर्ड ने निर्देश दिया है कि मैट्रिक परीक्षा में प्रतिनियुक्ति सभी के दौरान यदि सामूहिक कदाचार करते केंद्राधीक्षक, वीक्षक, अधिकारियों व हुए परीक्षार्थी पकड़े जाते हैं तो उस कर्मियों को परीक्षा केंद्र पर सुबह सात कमरे के वीक्षक भी उसके लिए बजे तक पहुंचना अनिवार्य है। निरीक्षण कार्रवाई के दायरे में आएंगे।

पहली पाली में 9.20 बजे तक ही मिलेगा प्रवेश
निर्देश दिया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कम से कम 10 मिनट पहले केंद्र में प्रवेश कर लेना आवश्यक है। पहली पाली में परीक्षार्थियों को 9.20 बजे तक और दूसरी में 1.35 तक ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद आने वाले परीक्षार्थियों को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।

विद्यार्थियों को 10 सेट कोड में मिलेगा प्रश्न पत्र :
परीक्षा में प्रश्न पत्र के 10 सेट कोड बनाए गए हैं। ए, बी, सी, डी, ई, एफ, जी, एच, आई तथा जे कोड के प्रश्न पत्र परीक्षार्थियों को मिलेंगे। सभी वीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षार्थियों की कॉपी, ओएमआर और उपस्थिति पत्रक में निर्धारित जगह पर प्रश्न पत्र का कोड अवश्य रूप से भरेंगे, ताकि रिजल्ट में कोई गड़बड़ी नहीं हो।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *