मुजफ्फरपुर: भू-माफि’याओं द्वारा मठ-मंदिरों की जमीन की खरीद – बिक्री की शिकायत पर विधि विभाग ने सख्त कदम उठाया है। विधि विभाग के अपर सचिव गौतम कुमार यादव ने मठ-मंदिरों की जमीन व संपत्ति की खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी है।
साथ ही विभाग ने सभी मठ-मंदिरों की जमीन व संपत्ति की जांच करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में कार्रवाई के लिए विभाग ने प्रमंडलीय आयुक्त व डीएम को पत्र लिखकर निर्देशित किया है। विभाग के पत्र के आलोक में कार्रवाई के लिए डीएम प्रणव कुमार ने अपर समाहर्ता (राजस्व) एवं वरीय उप समाहर्ता (राजस्व) को निर्देशित किया है।
विभाग ने धार्मिक न्यास की जमीन व संपत्तियों का विवरण विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया है। मठ-मंदिरों की जमीन की खरीद-बिक्री को लेकर विधायकों द्वारा विधानसभा व विधान परिषद में मामला उठाया जा चुका है। विभाग ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। इससे पूर्व बिहार राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड जिले के विभिन्न इलाकों के मठ- मंदिरों की जमीन पर अवै’ध कब्जा व अतिक्रमण को लेकर जिला प्रशासन से शिकायत कर चुका है।
मठ – मंदिरों की जमीन की खरीद-ब्रिकी पर रोक लगाने को लेकर पुजारियों व स्थानीय लोगों द्वारा भू-मा’फियाओं के खिला’फ कई बार पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत की जा जा चुकी है। बता दें कि मुजफ्फरपुर में मठ-मंदिरों की लगभग 700 एकड़ में जमीन है। प्रशासनिक स्तर पर अबतक 288 मठ-मंदिरों की जमीन चिह्नित की जा चुकी है।
Be First to Comment