बिहार के नालंदा जिले से दहेज के लालच में नवविवाहिता की ह’त्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हरनौत प्रखंड के कल्याणबीघा ओपी क्षेत्र के कोइलावां गांव में दहेज में बाइक नहीं देने पर नवविवाहित की उसके ससुराल वालों ने गला द’बाकर ह’त्या कर दी। ह’त्या के सबूत छिपाने के लिए श’व को आरो’पियों ने दफ’नाया। मृ’तका के मायके वालों ने जब पुलिस को सूचना दी तो मामले का पता चला। पुलिस ने युवती की ला’श को जमीन से खोदकर निकाला तो सभी के होश उड़ गए।
मृ’तका की पहचान 20 साल की स्वीटी कुमारी के रूप में हुई है। उसके पति का नाम प्रमोद कुमार है। स्वीटी के पिता ने थरथरी थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव निवासी वृजन्दन प्रसाद ने बताया कि इसी साल मई माह बेटी की शादी हुई थी। शादी के वक्त उन्होंने बेटी के ससुराल वालों की सभी मांगें पूरी कर दी थीं। मगर कुछ महीने बाद ही उसका पति प्रमोद कुमार बाइक की मांग को लेकर बार-बार उससे मार’पीट और प्रता’ड़ित करने लगा।
पिता ने बताया कि उनकी बेटी बार-बार उसकी शिकायत करती थी। सोमवार को उसने किसी अनहोनी की आशंका से अपनी मां और बहन से बात की थी। इसी बीच ससुराल के पड़ोसियों ने सूचना दी कि उनकी बेटी की ह’त्या कर श’व को गांव के हरदिया खंधा में दफ’न कर दिया गया है। यह सुनकर मायके वालों के होश उड़ गए। वे तुरंत पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से गांव के खंधा से जमीन में दफ’न श’व को बाहर निकाला।
कल्याण बीघा ओपी प्रभारी चंद्रमौली वर्मा ने बताया कि पति समेत 6 लो’गों के खिलाफ मृ’तका के मायके वालों ने दहेज के लिए गला द’बा कर ह’त्या करने का मामला दर्ज कराया है। सभी आरो’पी गांव छोड़कर फरा’र हैं। श’व का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौ’त के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

Be First to Comment