पटना: बिहार में आरजेडी नेता सुधाकर सिंह को लेकर जारी राजनीतिक घमासान के बीच जेडीयू ने अब बीजेपी पर पलटवार किया है। जेडीयू उपाध्यक्ष एवं एमएलसी संजय सिंह ने पूर्व डिप्टी सीएम एवं बीजेपी सांसद सुशील मोदी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि सुधाकर सिंह के साथ क्या होगा और क्या नहीं, यह उनके दल (आरजेडी) का मामला है। लेकिन, बीजेपी में भी सबकुछ ठीक नहीं है। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बिहार दौरे के वक्त सुशील मोदी को उनसे मिलने नहीं दिया गया।
जेडीयू एमएलसी संजय सिंह ने मंगलवार को सुशील मोदी से कहा कि आपके साथ बीजेपी ठीक नहीं कर रही है। आप अपने आपको स्वयं बिहार भाजपा के नेता समझते थे लेकिन, पार्टी ने आपको राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत में भी शामिल नहीं किया। आप की स्थिति ऐसी हो गई है कि आपको अब भाजपा प्रोटोकॉल में डाल देती है। वह भी उनसे कई साल जूनियर किरण रिजिजू के प्रोटोकॉल में आपको डाल दिया गया।
संजय सिंह ने कहा कि सुशील मोदी को जेपी नड्डा के कार्यक्रम के मंच पर जगह तक नहीं दी गई। अब उन्हें बीजेपी में ये दिन देखना पड़ रहा है। वे खुद की स्थिति देखें और दूसरी पार्टियों में ताक-झांक बंद करें। संजय ने कहा कि डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने तो साफ कर दिया है कि सुधाकर सिंह बीजेपी के इशारे पर बोल रहे हैं। इन लोगों ने सुधाकर को ट्रैप कर लिया है।
बता दें, कि पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह लगातार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोल रहे हैं। इससे जेडीयू नेता नाराज हो गए हैं। जेडीयू नेता संजय सिंह और उपेंद्र कुशवाहा ने तेजस्वी यादव से सुधाकर सिंह पर ऐक्शन लेने की मांग की। इसके बाद तेजस्वी ने कहा कि पार्टी इस मामले को गंभीरता से लेगी। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा कि नीतीश कुमार पर टिप्पणी करने का अधिकार आरजेडी में सिर्फ लालू यादव और उन्हें ही है।
Be First to Comment