Press "Enter" to skip to content

बार बालाओं के साथ श’राब पार्टी: न’शे की हालत में 8 युवक और दो युवती गिर’फ्तार

नालंदा: बिहार में शरा’बबंदी कानून लागु है। राज्य के अंदर श’राब पीने या उसके कारोबार करने पर पाबंदी लागु है। लेकिन, इसके बाबजूद इस कानून का हकीकत क्या है यह किसी से छुपा हुआ नहीं है। हालांकि, इसके रोकथाम को लेकर पुलिस प्रसाशन के तरफ से तरह – तरह की योजनाएं बनाई जाती है और इसे अमलीजामा पहनाया जाता है। इसी कड़ी में मामला बिहार के नालंदा जिले से निकल कर सामने आ रही है। यहां शरा’ब के न’शे में 10 लोगों को गिर’फ्तार किया गया है।  जिसमें 2 युवतियां भी शामिल हैं।

बार बालाओं के साथ शराब पार्टी कर रहे थे लड़के, नए साल के जश्न में पुलिस ने  डाल दिया खलल | The boys were having a liquor party with the bar girls,

मिली जानकारी के अनुसार, बिहार के नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के जलालपुर मोहल्ले में नव वर्ष के मौके पर एक डांस कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया था। जिसमें नर्तकियों को पटना और छपरा से बुलाकर डांस करवाया गया था। इस डांस कार्यक्रम के दौरान कुछ युवकों द्वारा नर्तकी के साथ छेड़छाड़ का प्रयास किया गया। इसके बाद डांसर शोर मचाने लगी। हल्ला सुनकर स्थानीय लोग वहां इकट्ठा हो गए। जिसके बाद उनके द्वारा इस घ’टना की सूचना पुलिस टीम को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा सभी लोगों को गिर’फ्तार कर सभी को थाना लाया गया। जिसके बाद ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई तो सभी के शरा’ब पिए होने की पुस्टि हुई।

इधर, इस मामले को लेकर सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने बताया कि, मोहल्ले वासियों ने पुलिस को सूचना दिया कि एक मकान में युवती के चीखने चिल्लाने की आवाज आ रही है। इसी सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर छापेमारी की गई तो वहां 8 युवकों और दो युवतियों के श’राब पीने की पुष्टि हुई। मौके पर पुलिस ने महंगी श’राब की बोतल को भी बरामद किया है।

इसी दौरान कार्यक्रम में गिरफ्तार युवकों में पटना जिले के सूरज कुमार, अस्थावा थाना क्षेत्र के सोनू कुमार, तेलमर थाना क्षेत्र के राहुल कुमार और बिट्टू कुमार,सारे थाना क्षेत्र के प्रल्हाद कुमार, नूरसराय थाना क्षेत्र के आदर्श सिन्हा, रहुई थाना क्षेत्र के रवि कुमार, नगर थाना क्षेत्र के अमरजीत कुमार, जबकि दो युवती पटना और छपरा की रहने वाली है ।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from NALANDAMore posts in NALANDA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *