Press "Enter" to skip to content

नालंदा में चुनाव परिणाम के बाद ब’वाल, मा’रपीट और पथ’राव में तीन लोग ज’ख्मी

नालंदा: बिहार में बीते रात दूसरे चरण का नगर निकाय चुनाव का परिणाम घोषित किया गया। इस परिणाम के बाद राज्य के सभी नगर निकायों में नए मेयर, उप मेयर और वार्ड पार्षद का चयन हो गया। वहीं, इस चुनाव परिणाम के घोषित होने के बाद भी मा’रपीट की बातें निकल कर सामने आ रही है। दरअसल, बिहार के नालंदा में नगर निकाय चुनाव के बाद मा’रपीट की खबरें निकल कर सामने आ रही है। जिसके बाद से इलाके में तनाव का माहौल कायम है।

Nalanda News Three People Injured In Fighting And Stone Pelting After  Municipal Election Result Ann | Nalanda News: नालंदा में चुनाव परिणाम के बाद  बवाल, मारपीट और पथराव में तीन लोग जख्मी

बताया जा रहा है कि, नालंदा सदर प्रखंड में चुनावी परिणाम की घोषणा के बाद दो प्रत्याशियों के बीच मा’रपीट शुरू हो गई। देखते ही देखते यह मार’पीट इतनी बढ़ गई की यह रंजिश खू’नी संघर्ष में तब्दील हो गई। दरअसल, जिले के वार्ड नंबर 34 में हाजीपुर मोहल्ले के वार्ड पार्षद चुनाव में जीतने के बाद समर्थकों ने हारने वाले प्रत्याशी के घर पर जाकर नारेबाजी शुरू कर दी।

इस दौरान बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच पहले हाथा’पाई शुरू हो हुई , उसके बाद दोनों तरफ से रो’ड़ेबाजी की गई। इसके बाबजूद बात यही नहीं थमी बल्कि यह रंजिश इतनी बढ़ गई की दोनों तरफ से गो’लीबारी शुरू कर दी गई। इस खू’नी झ’ड़प में 3 लोग ज’ख्मी हो गए। सभी घा’यलों को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

इधर, इस मा’रपीट में घा’यल होने के बाद जख्मी युवक ने बताया कि वह बाजार से सब्जी की खरीदारी करके वापस घर लौट रहा था। तभी इस चुनावी परिणाम में वार्ड पार्षद के चुनाव में हारे हुए प्रत्याशी आलो खान के परिवार और उसके समर्थकों ने पकड़ लिया और मार’पीट करने लगे। हमारे साथ मा’रपीट होता देख दो लोग हमें बचाने आए। उनके साथ भी मार’पीट कर बुरी तरह घा’यल कर दिया गया। सूचना मिलते ही बिहारशरीफ थाना की पुलिस घट’नास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from NALANDAMore posts in NALANDA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *