नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में भी अप’राधी बेखौफ हो गए हैं। बद’माशों के मन से पुलिस का खौफ इस कदर खत्म हो चुका है कि दिन के उजाले में वा’रदातों को अंजाम देने में भी परहेज नहीं कर रहे हैं। गुरुवार की सुबह दीपनगर थाना क्षेत्र के अयोध्या नगर मोहल्ले में रोजगार सेवक के घर में घुसे बदमा’शों ने कैश समेत करीब 15 लाख के गहने लू’टकर फ’रार हो गए।बताया जा रहा है कि सिलाव की रोजगार सेवक रंजू देवी के घर में सुबह दूध देने के बहाने 6 की संख्या में अप’राधी हथि’यार से लैस होकर पहुंचे और उसके बाद मा’रपीट कर घर के सदस्यों को बं’धक बना लिया। घर में मौजूद लोगों को बंध’क बनाने के बाद बद’माशों ने घर में जमकर लू’टपाट की और घर में रखे कैश समेत करीब 15 लाख की संपत्ति लू’टकर फरा’र हो गए। सुबह सवेरे हुई इस घ’टना के बाद इलाके के लोगों में हड़’कंप मच गया है।
परिवार के सदस्यों ने बताया कि बदमा’श सुबह 7 बजे घर में दाखिल हुए थे और करीब 8:45 तक लूट’पाट की घ’टना को अंजाम दिया और इसके बाद आसानी से भाग निकले।
बता दें कि रंजू देवी रोजगार सेवक के पद पर कार्यरत हैं वहीं उनका बेटा किसी बैंक का मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उधर, घ’टना की जानकारी मिलने के बाद सदर डीएसपी शिबली नोमानी और दीपनगर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना’स्थल पर पहुंचे हैं और पूरे मामले की जांच की जा रही है।
Be First to Comment