भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले में बालू मा’फिया की दबं’गई सामने आई है। छापे’मारी करने गये माइनिंग इंस्पेक्टर ने अवैध बालू लदे दो ट्रक को ज’ब्त कर लिया। जिसके बाद गुस्साएं बालू मा’फिया ने उन्हें बं’धक बना लिया। ला’ठी-डं’डे से लैस सैकड़ों बालू माफि’या ने उन्हें घेर लिया। स्थिति बिगड़ता देख माइनिंग इंस्पेक्टर को मौके से भागना पड़ गया।
दरअसल अवै’ध बालू की धुलाई की गुप्त सूचना माइनिंग इंस्पेक्टर महर्षि मुनि को मिली थी। सूचना मिलते ही वे अहले सुबह छापेमारी पर निकल गये। अवै’ध बालू मा’फिया के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कजरेली पहुंचे जहां बेखौफ बालू मा’फिया ने उन्हें खदेड़ते हुए बंधक बना लिया।
जानकारी के मुताबिक, सैकड़ों की तादात में अवै’ध बालू लदे ट्रैक्टर कजरेली के रास्ते आ रहे थे। इसी दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर महर्षि मुनि ने दो गाड़ी को ज’ब्त कर लिया। माइनिंग इंस्पेक्टर की इस कार्रवाई से बालू मा’फिया गुस्सा हो गये। सैकड़ों की संख्या में बालू मा’फिया ला’ठी-डं’डे लेकर पहुंच गए। स्थिति की नजाकत को भापते हुए माइनिंग इंस्पेक्टर किसी तरह वहां से निकल पड़े।
माइनिंग डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक दो अवै’ध बालू लदे ट्रैक्टर को माइनिंग इंस्पेक्टर ने ज’ब्त किया था। जिसकी वजह से मा’फिया और इंस्पेक्टर में कहासुनी हो गयी। जिसके बाद सैकड़ों की तादाद में बालू मा’फिया जुट गए। बेलखोरिया में बालू मा’फिया ने माइनिंग इंस्पेक्टर को घेर लिया गया।
वहीं अवै’ध बालू लदे ट्रैक्टर चालकों ने सड़क पर ही बालू गिरा दिया और मौके से फ’रार हो गये। घट’ना की जानकारी मिलते ही मधुसुदनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया। माइनिंग इंस्पेक्टर के मुताबिक दोषी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। घ’टना के दौरान माइनिंग ऑफिसर ने बेखौफ मा’फिया का वीडियो बनाया लिया। अब बालू मा’फिया को चिन्हित किया जा रहा है। बालू मा’फिया की पहचान होने पर कार्रवाई की जाएगी।
Be First to Comment