पटना: बिहार के पटना जिले के कुम्हरार से बीजेपी विधायक अरुण सिन्हा के बेटे आशीष के खि’लाफ एफआईआर दर्ज की गई है। विधायक बेटे पर नगर निकाय चुनाव में प्रत्याशी के समर्थक के साथ गाली-गलौज करने और ध’मकी देने का आ’रोप लगा है।
पटना के कदमकुआं थाने में संतोष यादव ने केस दर्ज कराया है। दूसरी ओर, विधायक के बेटे आशीष सिन्हा ने भी संतोष के खिलाफ मा’रपीट और धम’की देने की शिकायत की है।
कदमकुआं थानेदार विमलेन्दु कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। दोनों ओर से एफआईआर दर्ज की गई है। संतोष और आशीष के बीच पूर्व में गहरी दोस्ती थी।
आ’रोप है कि एक प्रत्याशी के पक्ष में बैठक करवाने से नाराज होकर आशीष रात के एक बजे महमूदी चक पहुंचा और वहां संतोष के साथ गाली-गलौज की। वह अपनी स्कूटी पर सवार होकर वहां गया था। इसका वीडियो भी वायरल हो गया। उधर, आशीष ने भी संतोष पर मा’रपीट करने और ध’मकी देने का आ’रोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
विधायक के बेटे आशीष ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उन्होंने किसी को कोई धम’की नहीं दी और न ही किसी के साथ गाली-गलौज की है। यह मामला पूरी तरह से चुनावी रंजिश का है। बीजेपी की ओर से उन्हें मेयर चुनाव का प्रभारी बनाया गया है। इसी को लेकर संगठन के ही कुछ लोग दूसरों के लिए बैठक करवा रहे थे। आशीष के मुताबिक उन्होंने इसी पर आपत्ति की तो उनपर झूठा आरो’प लगा दिया गया।
Be First to Comment