मोतिहारी: मोतिहारी में दो पक्षों के बीच हुए भूमि वि’वाद में मा’रपीट के दौरान हवाई फा’यरिंग की सूचना मिल रही है। घ’टना तुरकौलिया थाना क्षेत्र में टिकुलिया गांव की है। घट’ना में संबंध में बताया जा रहा है कि ग्रामीण चिकित्सक संतोष सिंह और सत्यम सिंह के बीच पूर्व से जमीनी वि’वाद चला आ रहा था, आज भी उसी को लेकर वि’वाद हुआ है, जिसमें ला’ठी-डं’डा चला और तीन राउंड हवाई फा’यरिंग भी हुई है।
पहले से चल रहा है वि’वाद
इस पूरे मामले में संतोष के भाई विश्वजीत सिंह ने बताया कि सत्यम से जमीनी वि’वाद चला आ रहा था, इसी को लेकर सत्यम ने योजना बना कर शनिवार को मेरे पिता जी के साथ मा’रपीट करने लगा, जब तक हम बाहर से घर पहुंचे इस बीच उसने मेरे ऊपर भी ह’मला कर दिया, जिसमे मेरे सर में गं’भीर चो’ट आई और दाहिने हाथ में भी चो’ट आया हैं, वहीं मेरी मां के साथ भी मा’रपीट की गई, इस दौरान सभी को सदर अस्पताल में लाया गया, जहा मां की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया हैं।
भाई पर भी चलाई थी गो’ली
विश्वजीत ने बताया कि मेरे भाई जो ग्रामीण चिकित्सक हैं। उन पर भी गो’ली चलाया, लेकिन तब तक वह घर में घुस गए थे, गो’ली जा कर लोहा के गेट पर लगी और मेरे भाई बाल-बाल बच गए।
क्या कहते हैं एसडीपीओ
सदर एसडीपीओ अरुण कुमार गुप्ता ने बताया की दो लोगो के बीच जमीनी वि’वाद था, इसको लेकर मार’पीट हुई है, एक व्यक्ति के सर में चो’ट आई है, जिनका सदर अस्पताल में इलाज चला रहा हैं। वहीं जो गो’ली चलाने की बात सामने आई है, उसका कोई साक्ष्य सामने नहीं आया हैं। उसकी जांच की जा रही है।
Be First to Comment