मुजफ्फरपुर: बिहार में ज’हरीली शरा’ब का कहर लगातार जारी है. जह’रीली शरा’ब के सेवन से बीते 4 दिनों में 70 लोगों की मौ’त हो चुकी है. इस बीच सरकार के लाख दावे के बाद भी बिहार में दूसरे राज्यों से श’राब आना रुक नहीं रहा है।
मुजफ्फरपुर में आज एक ट्रक श’राब बरामद की गई. श’राब को लकड़ी की आड़ में लाया जा रहा था. पुलिस को देख कर ट्रक चालक भागने में सफल हो गया. जब्त ट्रक के संबंध में पुलिस जांच में जुटी हुई है और शरा’ब कारोबारी की कुंडली खंगालने में भी पुलिस लगी हुई है. श’राब हरियाणा से मंगवाई जाने की बात सामने आ रही है।
500 पेटी श’राब बरामद
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली सदर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गोदाम के समीप एक ट्रक जो लकड़ी से भरा है उसके अंदर भारी मात्रा में शरा’ब छुपाकर रखी गई है. उसके बाद सदर थाना प्रभारी सतेंद्र मिश्रा ने पुलिस टीम के साथ नारायणपुर पहुंच कर घेराबंदी कर ट्रक को पकड़ा और जांच किया तो लकड़ी के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शरा’ब को छुपा कर राखी गई थी।
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाना पर लाई. उसके बाद ट्रक को खाली किया गया. ट्रक के अंदर विदेशी शरा’ब की 500 पेटी काटून होने का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस जब्त ट्रक और श’राब कारोबारी के संबंध में जांच में जुटी है।
हालांकि ट्रक का ड्राइवर मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस इस इस मामले की जांच काफी गहनता से कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.इस मामले में अन्य लोगों को भी जल्द ही गि’रफ्तार कर लिया जाएगा.बिहार में जहरी’ली श’राब से हो रही मौ’त के बीच पुलिस को मिली ये सफलता बहुत बड़ी मानी जा रही है।
Be First to Comment