Press "Enter" to skip to content

किशनगंज में भीषण अग’लगी: वेल्डिंग करने के दौरान लगी आ’ग, 10 दुकानें ज’लकर राख

किशनगंज: किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के झुनकी चौक में भीषण आ’ग लगने से लगभग दस से भी ज्यादा दुकानें ज’लकर रा’ख हो गईं। आ’ग की चपे’ट में आने से 2 लाख से अधिक की संपत्ति का नुकसान हो गया।

वेल्डिंग करने के दौरान लगी आग, 10 दुकानें जलकर स्वाहा | Fire broke out  during welding, 10 shops gutted - Dainik Bhaskar

बताया जा रहा है कि वेल्डिंग करने के दौरान चिं’गारी निकलने से आ’ग लगी है। वहीं ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, वेल्डिंग करने के दौरान मशीन से निकली चिं’गारी बगल में रखे तेल तक पहुंच गई थी, जिससे आ’ग लगी। आ’ग की लप’टें इतनी तेजी से आगे बढ़ा देखते ही देखते कई दुकानें इसकी चपे’ट में आ गई।

वहीं कुछ लोगो द्वारा आ’ग लगने की सूचना फा’यर ब्रिगे’ड को दी। सूचना के बाद मौके पर दमकल गाड़ी से आ’ग बुझाने का प्रयास जारी है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। कड़ी मशक्कत के बाद आ’ग पर धीरे-धीरे काबू पाया गया।

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from KISHANGANJMore posts in KISHANGANJ »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *