बेगूसराय: बेगूसराय में शॉर्ट स’र्किट के कारण भी’षण आ’ग लगने से 10 घर ज’लकर रा’ख हो गए। इस अग’लगी में लाखों रुपए के सामान भी ज’लकर स्वा’हा हो गया। आ’ग लगते ही मौके पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई और लोग अपनी जान बचा कर इधर-उधर भागने लगे। घ’टना बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा एक पंचायत के आठ नंबर वार्ड की है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात अचानक शार्ट स’र्किट के कारण एक घर में आ’ग लग गई। देखते ही देखते आ’ग इतना विकराल रूप ले लिया कि आसपास के घरों को भी अपनी चपे’ट में ले लिया।
फा’यर ब्रिगेड की टीम ने आ’ग पर पाया काबू
वहीं आ’ग लगने के बाद लोग घर से निकलकर अपनी-अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। वहीं स्थानीय लोगों ने आ’ग बुझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन आ’ग इतना विकराल रूप ले रखा था कि सारा सामान धू-धू कर ज’ल कर रा’ख हो गया।
वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल कर्मी को दी। वहीं मौके पर दमकल कर्मी की टीम पहुंचकर किसी तरह आग बुझाने में कामयाब रहा। फिलहाल इस घट’ना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसरा गया।

Be First to Comment