Press "Enter" to skip to content

आरसीपी सिंह का नीतीश पर हमला, बोले- पीएम बनने का सपना छोड़ पहले बिहार बचा लें मुख्यमंत्री

पटना: कुढ़नी उपचुनाव को लेकर सियासी खींचतान लगातार नज़र आ रही है। इसी कड़ी में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री बनने का सपना देखते रह जाएंगे और उनके हाथ से बिहार भी निकल जाएगा।

आरसीपी सिंह का CM नीतीश पर बड़ा हमला, बोले- जिद छोड़िए, शराबबंदी खत्म कर  दीजिए RCP Singh attack Nitish kumar demand to lift liquor ban in Bihar -  India TV Hindi

आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार का बिहार में जो हाल हुआ है उससे साफ़ पता चलता है कि ललन सिंह के नेतृत्व में जेडीयू कितनी कमज़ोर हो गई है। नीतीश कुमार केवल शरा’बबंदी पर ही फोकस करते हैं। उन्हें जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है। आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू उछल-उछलकर दिल्ली में चुनाव लड़ने गई थी। अंजाम ऐसा हुआ कि नीतीश कुमार को 15 सीट पर 500 से कम वोट। महागठबंधन बिहार में भी उपचुनाव हार गई।

बहुत सारे जिले ऐसे हैं, जहां जेडीयू के एक भी विधायक नहीं है। उन्होंने कहा कि जेडीयू कल राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करने जा रही है जिसमें नौ राज्यों में चुनाव करने पर चर्चा होगी। नीतीश कुमार पहले बिहार तो बचा लें। वहीं, ललन सिंह पर तंज कसते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि ललन सिंह ने सीना ठोककर कहा था कि कुढ़नी से बीजेपी का खात्मा शुरू हो जाएगा लेकिन देखिये यहां वे खुद खत्म हो गए।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि नीतीश कुमार शरा’बबंदी से हर रोज़ 55-60 करोड़ का नुकसान करा रहे हैं। ये केवल सरकार का नुक़सान नहीं बल्कि जनता का भी नुकसान है। गरीबों को झूठे केस-मुक़दमे में फं’साकर जेल भेज दिया जा रहा है। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि बीजेपी अकेले चुनाव लड़ रही थी जबकि महागठबंधन में 7 पार्टियां शामिल थी। इसके बावजूद बीजेपी के केदार गुप्ता ने जीत हासिल की। नीतीश कुमार ने जनादेश के साथ जो विश्वासघात किया है उसका जवाब कुढ़नी की जनता ने दे दिया।

आरजेडी और जेडीयू के विलय पर आरसीपी सिंह ने कहा कि मैंने पहले ही ये बताया था कि दोनों पार्टियों का विलय तय है। यही वजह है कि आरजेडी ने अपनी सिटींग सीट जेडीयू को दे दी। आरजेडी को भी पता था कि इस सीट पर जीतना अब मुश्किल है। लालू ने सोचा कि जब दोनों पार्टी को मर्ज ही करना है तो जेडीयू ही चुनाव लड़े और हार जाए।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *