नालंदा: नालंदा में गुरुवार को सड़क पर गिरे रुपए को उठाने के चक्कर में ई-रिक्शा चालक को तेज र’फ्तार वाहन ने कुच’ल दिया। इस घ’टना में युवक की मौके पर ही मौ’त हो गई।
घट’ना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के खेदन विगहा गांव के समीप का है। देर शाम युवक का श’व पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचा। मृ’तक की पहचान थाना क्षेत्र के बरडीहा मठपर मोहल्ला निवासी विनोद सिंह के 19 वर्षीय पुत्र मिथुन कुमार के रूप में की गई है।
घ’टना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि युवक मुरगांव से अपने घर इस्लामपुर लौट रहा था। तभी उसके पॉकेट से 100 रुपए का नोट सड़क पर गिर गया। जैसे ही युवक ई-रिक्शा लगाकर पैसा उठाने लगा, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बाइक से ट’क्कर हो गई। राहगीरों ने उन लोगों को सूचना दी। इसके बाद घ’टनास्थल पर पहुंचकर श’व की पहचान की।
मौके पर जुटे ग्रामीणों ने मुआवजे और कार्यवाही को लेकर सड़क जाम कर दिया। सड़क हा’दसे में मौ’त की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया एवं श’व को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेकर सदर अस्पताल भेज दिया। इस्लामपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है सड़क हा’दसे में ई-रिक्शा चालक की मौ’त हो गई है। वहीं ई- ई-रिक्शा भी क्षतिग्र’स्त हो गई है।
Be First to Comment