Press "Enter" to skip to content

पटना : फेसबुक पर हुए वि’वाद को लेकर युवक की गो’ली मा’रकर ह’त्या, पहले भी मिली थी धम’की

पटना: फेसबुक पर वि’वाद हुआ तो युवक की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। घटना राजधानी पटना की हैं, जहां एक बार फिर अपरा’धियों का तां’डव देखने को मिला है। मृ’तक के सीने और चेहरे पर गो’ली मा’री गई है।

Bihar Crime News: Young Man Shot Dead In Patna Controversy Over Facebook  Post Ann | Bihar Crime News: पटना में युवक की गोली मारकर हत्या, फेसबुक  पोस्ट को लेकर हुआ था विवाद

घट’ना के बाद युवक को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया। लेकिन तब तक उसकी मौ’त हो चुकी थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और श’व को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

घ’टना फतुहा पुलिस अनुमंडल के गोविंदपुर की है। यहां फेसबूकिया वि’वाद को लेकर युवक को मौ’त के घा’ट उ’तार दिया गया। उसकी गो’ली मार’कर ह’त्या कर दी गई।

मृ’तक के पिता संजय कुमार ने बताया कि मुझे कॉल आया कि मेरे बेटे की ह’त्या कर दी गई है। मैंने देखा कि उसके सीने और चेहरे पर दो गो’लियां लगी थी। खुसरूपुर थाने की पुलिस ने श’व को कब्जे में लेकर फतुहा सीएससी भेज दिया। वहीं, फतुहा डीएसपी राजेश कुमार मांझी भी घट’नास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की।

मृ’तक सुजीत कुमार के पिता संजय कुमार ने बताया कि फेसबुक पर हुए वि’वाद को लेकर युवक की ह’त्या की गई है। ह’त्या करने वाले लोग कुर्था के बताए जा रहे हैं। उन्होंने पहले भी युवक को ह’त्या की धम’की दी थी। बद’माशों ने गोविंदपुर तपोस्थान के पास इस घ’टना को अंजाम दिया है। इस वा’रदात के बाद अप’राधी मौके से फरार हो गए।

Share This Article
More from PATNAMore posts in PATNA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *