पटना के खुसरूपुर की रहने वाली खिलाड़ी कृति राजसिंह ने न्यूजीलैंड में हुए सब जूनियर पावरलिफ्टिंग कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में 6 गोल्ड मेडल जीत कर देश-दुनिया में राज्य का परचम लहरा दिया है।
कृति राज ने 57 किलोग्राम वेट कैटेगरी में ये छह गोल्ड जीते हैं। चार गोल्ड पावरलिफ्टिंग के बेंच प्रेस, स्कॉट और डेड लिफ्ट में और दाे गोल्ड मेडल एक्स्ट्रा इवेंट में जीते हैं। शुक्रवार को कृतिराज दोपहर 12 बजे जयप्रकाश नारायण एयरपोर्ट पटना पहुंचेगी।
इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्यपाल फागू चौहान ने उसे उसकी उपलब्धि पर बधाई दी है। सीएम ने कहा कि उनकी जीत से पूरा प्रदेश गौरवान्वित है। वेट लिफ्टिंग के प्रति उनके जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज उन्हें इस मुकाम पर पहुंचाया है। कृति ने अपनी सफलता का श्रेय पूरे परिवार को देती है। खुसरूपुर प्रखंड के बड़ा हसनपुर गांव की रहने वाली कृति के पिता ललन सिंह किसान हैं और माता सुनैना देवी गृहणी।
गुवाहाटी से बीपीएड कर रही हैं कृति
पांच बहनों में कृति सबसे छोटी है। तीन भाई पढ़ाई कर रहे हैं। कृति ने खुसरूपुर के इन्फेंट जीसस एकेडमी से दसवीं की पढ़ाई पूरी की है। बीडी पब्लिक कॉलेज से इंटर की पढ़ाई की। इन दिनों वह गुवाहाटी से बीपीएड कर रही है। कृति ने कहा कि बचपन से ही खेल से लगाव है।
Be First to Comment