Press "Enter" to skip to content

बिहार : लोन चुकाने के डर से पति ने पत्नी को मा’र डाला, गला द’बाकर ले ली जा’न

घट’ना बिहार के सहरसा जिले की है, जहां पति ने बैंक के लोन चुकाने के डर से अपनी पत्नी की गला द’बाकर ह’त्या कर दी। घ’टना जिले के जलई ओपी क्षेत्र अंतर्गत पटबिंधा गांव का बताया जा रहा है। वहीं पुलिस घट’नास्थल पर पहुंचकर श’व को अपने क’ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां मृ’तिका का पोस्टमार्टम करवाया गया।

Found out about wife illicit relationship murdered husband together with  lover - पति को अवैध संबंध के बारे में पता लगा, प्रेमी संग मिल पत्नी ने कर  डाली हत्या

मृ’तका की पहचान लक्ष्मी देवी के रूप में की गई है, जो जलई ओपी क्षेत्र के पटबिंधा गांव की रहने वाली है। वहीं, उसका पति मुलायम यादव है। पति-पत्नी एक ही गांव का रहने वाला है। दोनों ने अपने ही गांव में लव मैरेज की थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं।

पति बार-बार पैसे की डिमांड करता था, जिसको लेकर लक्ष्मी देवी ने अपनी मां से लोन दिलाने के लिए कहा, जिसके बाद मां ने बेटी लक्ष्मी देवी के नाम से बैंक से लोन दिला दिया। उसके बाद लोन का पैसा चुकाने को लेकर दोनो में वि’वाद हुआ।

इसी वि’वाद को लेकर पति मुलायम ने अपनी पत्नी लक्ष्मी देवी की गला द’बाकर ह’त्या कर दी और खुद मौके से फ’रार हो गया। वहीं, मृ’तका के चाचा ने बताया कि मेरी भतीजी अंतरजातीय प्रेम विवाह किया हुआ था। इस शादी को लेकर इनके घरवाले नाराज थे। इसके बावजूद दोनों ने शादी की और इनके तीन बच्चे भी हुए। फिर लोन चुकाने को लेकर विवाद हुआ और मुलायम ने पत्नी की गला द’बाकर ह’त्या कर डाली। पुलिस ने महिला के श’व का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from SAHARSAMore posts in SAHARSA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *