मुजफ्फरपुर: शहर को स्मार्ट सिटी बनाने और जाम से मुक्ति दिलाने के लिए नगर निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। भारी संख्या में पुलिस बल के साथ हरिसभा चौक से जेनिथ पेट्रोल पम्प तक अतिक्रमण हटाया गया।
नगर निगम की तरफ से एक जेसीबी, दो ट्रैक्टर और दो हाईवा इस अभियान में लगाया गया। अतिक्रमण हटने से सड़क के साथ पूरा इलाका साफ कर दिया गया।
पहले भी कई बार अतिक्रमण हटाया गया लेकिन दोबारा दुकानें सज जाती है लेकिन इस बार अधिकारियों का दावा है कि जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। इसलिए साथ-साथ काम भी शुरू कर दिया गया है।

Be First to Comment