Press "Enter" to skip to content

प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष फिर हुए निलंबित, ह’त्या समेत इन मामलों में हैं आ’रोपी

बिहार सरकार के गृह विभाग ने प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष कुमार को एक बार फिर से निलंबित कर दिया गया है। कई मामलों के आ’रोप को लेकर आशुतोष कुमार पर एक्शन लिया गया है।

buxar trainee dsp ashutosh service revolver fired patna youth nikhil ranjan  dies jharkhand koderma incident - निखिल को किसने मारी गोली? बक्सर डीएसपी की  सर्विस रिवाल्वर से चली गोली, पटना के ...

उनपर ह’त्या, प्रशिक्षण से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने और अवकाश स्वीकृत कराए राज्य से बाहर जाने का आ’रोप है। इसी मामले में डीएसपी पर कार्रवाई हुई है। गृह विभाग की तरफ से इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

बता दें, आशुतोष कुमार 56वीं से 59 वीं बैच के प्रशिक्षु डीएसपी हैं। वे इसी साल 16 जनवरी को जेल से बाहर आए थे। इसके बाद वे फिर सेवा में लग गए थे। लेकिन उन्हें फिर से निलंबित कर दिया गया है। 19 जनवरी 2022 के प्रभाव से उन्हें फिर निलंबित कर दिया गया है। गृह विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।

वहीं, मुंगेर के डीआइजी मो. शफीउल हक की भी निलंबन अवधि बढ़ा दी गई है। उन्हें 24 मई, 2023 तक निलंबित कर दिया गया है। उनकी निलंबन अवधि 180 दिनों के लिए बढ़ा दिया है।

गृह विभाग ने बुधवार को इसका संकल्प जारी कर दिया। दरअसल, मुंगेर के रेंज डीआइजी पर आ’रोप लगा था कि उन्होंने अपने पद पर रहते हुए कनीय पदाधिकारियों की मदद से अवैध वसूली की थी। EOU ने जब मामले की जांच की तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया। इसके बाद उन्हें पुलिस मुख्यालय ने निलंबित कर दिया।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from PoliceMore posts in Police »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *