Press "Enter" to skip to content

बिहार: दूध पहुंचाकर घर लौट रहा था मुखिया का भतीजा, बद’माशों ने बरसा दीं कई गो’लियां

समस्तीपुर में बेखौफ बद’माशों ने एक मुखिया के भतीजे को गो’ली मा’रकर गं’भीर रूप से घाय’ल कर दिया। घट’ना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाघी आधारपुर चौक की है।

दूध देकर लौटते वक्त बदमाशों ने की फायरिंग, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में  भर्ती | Chief's nephew was shot in Samastipur, Miscreants fired while  returning after giving milk, admitted to Sadar

मुखिया का भतीजा दूध पहुंचाकर घर लौट रहा था। इसी दौरान घा’त लगाए बद’माशों ने उसपर ताबड़तोड़ फाय’रिंग शुरू कर दी। गो’लीबारी की इस घट’ना में मुखिया के भतीजे को कई गो’लियां लगी हैं। मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

बताया जा रहा है कि बाघी पंचायत के मुखिया मुखिलाल सिंह का भतीजा जितेंद्र कुमार उर्फ मंगल मंगलवार की देर शाम किसी के घर दूध पहुंचाकर वापस अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान बाघी आधारपुर चौक के पास पहले से घात लगाए बद’माशों ने उसपर अंधाधुंध फा’यरिंग कर दी।

फा’यरिंग की इस घटना में जितेन्द्र को कई गोलियां लगी हैं। खून से लथपथ जितेन्द्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया है। गोलीबारी की इस घटना के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है।

हम’ला किस वजह से हुआ है इसका खुलासा न तो परिजन और न ही पुलिस ही कर पा रही है। घ’टना को अंजाम देने के बाद सभी ब’दमाश बाइक से फरार हो गए। फिलहाल मुखिया के भतीजे जितेन्द्र की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया गया है कि बदमाश तीन की संख्या में थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *