बिहार के गोपालगंज के डीएम जी.कृष्णैया ह’त्याकांड में सजायाफ्ता पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन 15 दिन की पैरोल पर जेल से बाहर आए हैं। बेटी की सगाई और बुजुर्ग मां के खराब स्वास्थ्य के कारण उन्हें 15 दिन की पैरोल मिली है।
बेटी सुरभि की सगाई बड़ी धूम-धाम से हुई, जिसमें सीएम नीतीश कुमार भी पहुंचे थे, नीतीश ने आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद और दामाद राजहंस को आशीर्वाद दिया और भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान आनंद मोहन का पूरा परिवार काफी खुश नजर आया।
लेकिन परिवार में इस बात का दुख भी है कि 20 नवंबर को आनंद मोहन की पैरोल खत्म हो रही है, और उन्हें फिर दोबारा जेल जाना पड़ेगा, 20 नवंबर को ही आनंद मोहन के बेटे चेतन मोहन का जन्मदिन है। ऐसे में उनके बेटे चेतन ने जन्मदिन का प्लान एक दिन पहले ही बना डाला है, बर्थडे की पार्टी 19 नवंबर की रात 8 बजे से शुरु हो जाएगी और रात 12 बजे तक चलेगी। ऐसे में चेतन के पिता आनंद मोहन भी बर्थडे में शामिल हो सकेंगे।
आनंद मोहन को मिली है उम्रकै’द की सजा
गोपालगंज के पूर्व डीएम जी. कृष्णैया की ह’त्या में लोअर कोर्ट ने आनंद मोहन को फां’सी की सजा सुनाई थी। लोअर कोर्ट के फैसले को हाई कोर्ट ने उम्र’कैद में बदल दिया था।
हालांकि पूर्व सांसद आनंद मोहन ने हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन को सुप्रीम कोर्ट से भी राहत नहीं मिली। अपनी पूरी उम्रकैद की सजा में आनंद मोहन ने कभी पैरोल की मांग नहीं की थी। आनंद मोहन की राजनीति पूरी तरह से बीजेपी के खिलाफ रही है, ऐसे में आनंद मोहन महागठबंधन के लिए तुरुप का पत्ता साबित हो सकते हैं।
Be First to Comment