बिहार में जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने विवादास्पद बयान देकर सबको चौंका दिया है। बेगूसराय पहुंचे पप्पू यादव ने कहा कि घर के लोगों को ही अपनी बच्चियों को सुरक्षित रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने बच्चों को सुरक्षित रखना चाहिए। उन्हें बाहर मत जाने दीजिए।
रे’प पर वि’वादित बयान
पप्पू यादव ने कहा कि घर में मां रहती है। भाभी रहती है। आप पहले से उस पर निगरानी रखिए। पप्पू यादव ने रे’प की घटना के लिए परिवार वालों को ही दो’षी बता दिया। दरअसल मंगलवार की रात पप्पू यादव अपने निजी कार्यक्रम में पटना से बेगूसराय होते हुए सीमांचल के इलाके में जा रहे थे। तभी उन्होंने कहा कि 90 % रे’प की घट’नाओं में पी’ड़ित को न्याय नहीं मिल पाता है। क्योंकि ये घट’ना गरीब,दलित और वंचितों के घर में होती है।
बेटी को बाहर निकलने नहीं दें-पप्पू
सरकार पॉर्न स्मैक और कॉरेक्स पर पूर्णतया रोक नहीं लगा रही है। जिस कारण ऐसी घट’नाएं घट रही है। उन्होंने कहा कि बला’त्कार की घट’नाओं में 90% से अधिक केस में मिडिल क्लास से ऊपर के आरो’पी होते हैं। जबकि पी’ड़ित दलित गरीब होते हैं। इस कारण न्याय नहीं मिल पाता है। पप्पू यादव के इस बयान के बाद एक बार फिर सियासी बयानबाजी तेज होने की संभावना जताई जा रही है।
रे’प की घट’ना पर दी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि बेगूसराय में 12 अक्टूबर को नयागांव थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग से दो बद’माशों ने रे’प की घट’ना को अंजाम दिया है। नाबालिग की मां मानसिक रूप से बीमार चल रही है। उसी के इलाज के लिए उसके माता-पिता भागलपुर गए हुए थे। घ’टना के वक्त नाबालिग के साथ घर में उसके दो छोटे भाई मौजूद थे। तभी ब’दमाशों ने नाबालिग के साथ दु’ष्कर्म की घट’ना को अंजाम दिया। घट’ना में पुलिस ने एक आरो’पी को गिर’फ्तार कर जेल भेज दिया है।
Be First to Comment