बिहार में सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में आभूषण व्यवसायी ने करीब 20 लाख रुपए के आभूषण लू’टकांड में शामिल आठ अपरा’धियों को पुलिस ने गिर’फ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से लू’टे गए आभूषण भी बरामद कर लिए गए हैं।
सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने गुरूवार को बताया कि जिले के नगर थाना क्षेत्र के मोहन नगर मुहल्ला निवासी स्वर्णाभूषण व्यवसायी जितेन्द्र कुमार महाराष्ट्र से 37 किलो चांदी का आभूषण सहित अन्य सामान लेकर पटना आने के बाद बुधवार को ऑटोरिक्शा से अन्य व्यवसायी साथियों के साथ छपरा जा रहे थे।
इस दौरान जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के मटिहान चौक के समीप एक अन्य ऑटोरिक्शा पर सवार अपरा’धियों ने ऑटो रिक्शा रोककर चांदी लू’टने का प्रयास किया। वि’रोध करने पर अपरा’धियों ने चा’कू मा’रकर एक व्यवसायी को घा’यल करने के साथ ही सभी व्यवसायियों की आंखों में मिर्च का पाउडर झोंक दिया और आभूषण लू’ट कर फ’रार हो गए।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घ’टना में शामिल अपरा’धियों की गिर’फ्तारी के लिए सोनपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटी गई चांदी बरामद करने के साथ ही इस लू’ट की घ’टना में संलिप्त आठ अपरा’धियों को गिर’फ्तार कर लिया।
गिर’फ्तार अपरा’धियों के पास से 01 देशी क’ट्टा, 02 का’रतूस, 01 चा’कू, 08 मोबाइल फोन बरा’मद किया गया है। गिर’फ्तार अपरा’धियों में जिले के नगर थाना क्षेत्र निवासी इंदु देवी, अभय कुमार, नारायण कुमार, उज्जवल कुमार, पियूष कुमार, अजीत कुमार, अंशु कुमार और भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा मुहल्ला निवासी अमरनाथ महतो शामिल हैं।
Be First to Comment