मुजफ्फरपुर: अहियापुर की अब्दुल नगर पंचायत के मुखिया अशोक सहनी शरा’ब का बड़ा धं’धेबाज है। उसने बीते पांच अक्टूबर को राजस्थान नंबर के ट्रक पर शरा’ब की बड़ी खेप मंगवाई थी। मुखिया अपने ईंट भट्ठा के पास ट्रक से श’राब की खेप पिकअप वैन पर लदवाकर शहर के अन्य इलाके में सप्लाई कर रहा था। इसी दौरान पुलिस टीम ने छापेमारी कर श’राब जब्त कर ली थी। पुलिस ने मुखिया अशोक सहनी समेत इलाके के सात धं’धेबाजों को एफआईआर में नामजद किया है।
अब मुखिया की गिर’फ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है। मुखिया फरा’र है। उसके अलावा पुलिस ने शेखपुर के अनिल राय, चंदवारा के नीरज कुमार, राजापुनास के गंगा ठाकुर, मीनापुर मकसूदपुर के अजय राय, अकबरपुर के दिनेश सहनी व नवनीत कुमार, यूपी के बुलंदशहर निवासी ट्रक ऑनर शिव कुमार, अज्ञात ट्रक चालक, जब्त पिकअप वैन के मालिक व चालक को आरो’पी बनाया है।
बता दें, अहियापुर थाना के दारोगा राजू कुमार गश्त पर थे तो मालूम चला कि शरा’ब धं’धेबाजों का उक्त सिंडिकेट राजस्थान नंबर के ट्रक से बड़ी मात्रा में शरा’ब अब्दुल नगर में ईंट भट्ठे पर मंगाया है। उसे ट्रक से उतारकर पिकअप वैन पर लादा जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी की। ट्रक और वैन से 323 कार्टन शरा’ब जब्त की गई।
एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि मुखिया अशोक सहनी को शरा’ब त’स्करी के आ’रोप में नामजद आरो’पी बनाया गया है। उसकी गि’रफ्तारी का निर्देश नगर डीएसपी को दिया गया है।
शरा’ब जब्ती के बाद सिंडिकेट में गैं’गवार की आशंका:
अहियापुर में मुखिया के सिंडिकेट की श’राब जब्ती के बाद फिर से गैं’गवार की स्थिति उत्पन्न हो रही है। श’राब पकड़वाने वाले सिंडिकेट से मुखिया के सिंडिकेट का टसल शुरू हो गया है। विशेष शाखा की ओर से यह आशंका जताई गई है। इसके बाद पुलिस इलाके में लगातार गश्त लगा रही है। इसके साथ शरा’ब सिंडिकेट चला रहे मुखिया और उसके साथियों को दबोचने के लिए छापेमारी चल रही है। बता दें कि जिया लाल चौक के पास गैं’गस्टर राजा ठाकुर की ह’त्या शरा’ब को लेकर टसल में होने की बात सामने आ रही है।
Be First to Comment