बिहार के विभिन्न ज़िलों में दशहरा पर ऑर्केष्ट्रा आयोजन किया गया था। अब ऑर्केष्ट्रा के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं गया का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें बार बालाओं के साथ ‘रंगीन मिजाज’ शिक्षक ठुमका लगाते नज़र आ रहे हैं।
वीडियो के बारे में जब जानकारी इकट्ठा की गई गया तो पता चला कि मंगलवार का यह वीडियो है। नवमी की रात में ऑर्केष्ट्रा कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें शिक्षक ने भी बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे थे।
गया जिले के बेला गांव (गहलौर पंचायत, मोहड़ा प्रखंड) में ऑर्केष्ट्रा कार्यक्रम में शिक्षक अभय कुमार सिंह भी डांस देखने पहुंचे थे। गांव के ही उच्च विद्यालय हो रहे ऑर्केष्ट्रा कार्यक्रम में डांसर को नाचता देख शिक्षक भी ठुमका लगाने लगे।
नाचते-नाचते वह इतना उत्साहित हो गए की मुंह में नोट दबाए हुए डांसर संग ठुमके लगाने लगे। शिक्षक के इस तरह का हरकत देख स्थानीय लोगों ने वीडियो बना लिया। वहीं लोगों ने कहा कि यह खुद जब इस तरह का हरकत करता है तो गांव के बच्चों को क्या शिक्षा देगा।
Be First to Comment