राजधानी में जिन जगहों पर मेट्रो निर्माण कार्य चल रहा है वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खराब हो चुके हैं। कोई भी कैमरा काम नहीं कर रहा। इसे लेकर पुलिस टीम को भी परेशानी हो रही है। ऐसे में इन जगहों पर दशहरा मेले के वक्त भीड़भाड़ पर नजर रखने के लिए पुलिस के पास तीसरी आंख नहीं होगी। अभी किसी भी घट’ना या वार’दात के बाद पुलिस जब उन जगहों पर लगे सरकारी कैमरों के फुटेज को निकालना चाहती है तो वे खराब मिलते हैं।
अशोक राजपथ पर ‘तीसरी आंख बंद
गांधी मैदान से एनआईटी के बीच अशोक राजपथ के कई इलाकों में ‘तीसरी आंख यानी पुलिस का सीसीटीवी कैमरा बंद हो चुका है। दरअसल यहां मेट्रो निर्माण का कार्य चल रहा है। इस दौरान कई जगहों पर लगे बिजली के पोल को हटाया गयश है जिस पर कैमरे भी लगे थे। वहीं निर्माण कार्य के दौरान कैमरों के तार को भी नुकसान पहुंचा है जिससे वे बंद हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर सगुना मोड़ पर भी मेट्रो निर्माण के दौरान पुलिस के कैमरे को नुकसान पहुंचा है।
वा’रदातों को सुलझाने में हो रही परेशानी
सीसीटीवी कैमरों के ख’राब होने के कारण कई बार वा’रदातों की गुत्थी को सुलझाने में पुलिस को परेशानी होती है। हाल ही में विश्वेश्वरैया भवन के पास एक महिला सये चेन लूट ली गयी थी। जब पुलिस ने घ’टना के बाद वहां के कैमरे की जांच की तो पता चला कि वह खराब है।
Be First to Comment