Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर का जूरन छपरा: मेडिकल स्ट्रीट में फैली गंदगी से बढ़ा संक्रमण का ख’तरा

नगर निगम का वार्ड नंबर चार शहर के लिए खास है। यहां मेडिकल स्ट्रीट के नाम से जूरन छपरा के इलाके में न सिर्फ मुजफ्फरपुर बल्कि उत्तर बिहार के तमाम जिलों से रोज हजारों की संख्या में मरीज और उनके अभिभावक पहुंचते हैं, पर यहां कि गंदगी उन्हें संक्रमण के ख’तरों में ढकेल देती है। मुख्य सड़क से लेकर गली-मोहल्लों तक में राहों या चौराहों पर कूड़ा-कचरा फैला रहता है। इससे स्थानीय लोग भी परेशानी में रहते हैं।

Bio-waste has become a hub of doctors Juran splash in Muzaffarpur Bihar - वीडियो, बॉयो कचरा से पटा डॉक्टरों का हब बिहार के मुजफ्फरपुर का जूरन छपरा

स्थानीय लोगों के मुताबिक बीते दो-तीन महीने से साफ-सफाई की व्यवस्था चरमराई हुई है। हॉस्पिटल-क्लीनिक हो या रिहायशी इलाका, हर जगह कमोबेश एक ही स्थिति है। सड़कों पर कूड़ा संग्रहण केंद्र तो बना दिया गया है, लेकिन समय पर कूड़ा का उठाव नहीं हो पाता है। डोर डू डोर कचरा कलेक्शन या गलियों में नियमित साफ-सफाई नहीं हो रही है। खासकर बारिश के मौसम में स्थिति गंभीर हो जा रही है। कई जगहों पर नाले का पानी सड़क पर बहने लगता है। एंबुलेंस या अन्य वाहनों के अलावा पैदल चलने वाले लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। तमाम घोषणाओं और प्रयासों के बावजूद जिम्मेदारों ने इस इलाके की सफाई मुकम्मल नहीं की।

कब तक इंतजार,पार्किंग स्थल की अब भी दरकार

जूरन छपरा इलाके में 500 से अधिक डॉक्टरों के क्लिनिक, जांच घर आदि हैं। चार दर्जन से अधिक बड़े-छोटे अस्पताल भी हैं। यहां दिन-रात हजारों लोगों की आवाजाही होती है। कॉमर्शियल इलाका भी है। पर, यहां वाहनों की पार्किंग बड़ी समस्या है। इससे सड़क जाम लगता है। लंबे समय से स्थानीय लोग पार्किंग स्थल की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर हर स्तर पर मांग उठाई पर कोई फायदा नहीं हुआ। निवर्तमान पार्षद हरिओम कुमार के मुताबिक प्रमंडलीय आयुक्त के पीए के आवास के सामने सरकारी जमीन का बड़ा प्लॉट है। इसी जगह पर पार्किंग बनाने का प्रस्ताव दिया गया है। यहां पार्किंग की व्यवस्था होने से सड़क जाम की समस्या से निजात मिल जाएगी।

वार्ड की पांच समस्या – गंदगी, खुले नाले, खुदाई करके छोड़ी गई सड़कें, सड़क जाम और पार्किंग।

खुले नालों के बीच गंदगी के कारण गली-मोहल्लों में चलना मुश्किल। सभी घरों तक पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही। सड़क जाम से लोग हलकान हैं। कई जगहों पर खुदाई करके छोड़ी गई सड़कों ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

Bio waste and open drain in Juran Chapra bother people - जूरन छपरा में बायो कचरा व खुले नाली से लोग परेशान

किला बांध रोड इलाके में पाइप लाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों को ठीक से नहीं भरा गया है। बारिश में खतर’नाक हालात है। रात में अक्सर लोग गड्ढ़े में गिर कर चो’टिल होते हैं।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *