राजद के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी के बिहार विधानसभा का नया अध्यक्ष चुने जाने के बाद शुक्रवार को सभा की कार्यवाही अनश्चितिकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले सदन के अंदर सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीज जमकर तू तू मैं मैं हुई।
नए स्पीकर के चुनाव के बाद धन्यवाद प्रस्ताव पर सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने अपनी बाते रखें। चर्चा के दौरान विधानसभा के उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी और नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा आपस में भिड़ गए। इस दौरान सदन में खूब शोर-शराबा और हंगामा हुआ।
विजय सिन्हा ने विधानसभा अध्यक्ष की गरिमा की चर्चा करते हुए सरकार पर कई तरह के आरोप लगाए, जिसका विरोध सत्ता पक्ष के विधायकों ने किया।
चर्चा के दौरान महेश्वर हजारी ने विजय सिन्हा के कार्यकलाप की चर्चा करते हुए कई तरह के आरोप लगाए, जिसका बीजेपी विधायकों ने विरोध किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बीच बचाव करते हुए पहले की बातों की चर्चा करने से रोकते हुए सिर्फ धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलने की नसीहत दी।
Be First to Comment