Press "Enter" to skip to content

बगहा में मूर्ति विसर्जन को लेकर दो गुटों में जमकर हुई मारपी’ट, 4 महिला समेत 17 लोग ज’ख्मी

बगहा नगर के नरईपुर मोहल्ला में पूजा करने के दौरान डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपी’ट में 4 महिला समेत 17 लोग ज’ख्मी हो गए। घ’टना गुरुवार की रात्रि का है। स्थानीय लोगों के सहयोग से घा’यलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

बगहा में दो पक्षों में हिंसक झड़प - Dainik Bhaskar

जहां चिकित्सक ने  घायलों की प्राथमिक उपचार किया चिकित्सक ने बताया कि घायलों का इलाज के बाद स्थिति सामान्य है । उन्होंने बताया कि घायलों में क्रमशः संपति देवी, किरण देवी, बिक्कू गोड, पिंटू गोड, दुखी गोड, गुंजा कुमारी, दीपक कुमार, अतवारी देवी व दूसरे पक्ष से सागर यादव , सोनू यादव व सांपति देवी सहित 17 लोग घायल हो गए थे। जिन का इलाज किया जा रहा है।

शाम को मूर्ति विसर्जन के बाद ही शुरू हो गया था झगड़ा

बताया जा रहा है कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर दुखी गोंड के परिजनों ने मूर्ति रखकर कृष्ण जन्माष्टमी मनाया। इसी दरमियान गुरुवार को सभी लोग मूर्ति विसर्जन के लिए जा रहे थे।

विसर्जन के दरमियान डीजे बजा कर दुखी गोंड के परिजनों के द्वारा डीजे पर डांस किया जा रहा था। वहीं से दूसरे पक्ष और दुखी गोंड के परिजनों के बीच धक्का-मुक्की और कहासुनी शुरू हो गई।

देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठियां और पत्थर चलने लगे। इस मामले में एक पक्ष की महिलाओं ने दूसरे पक्ष पर मारपीट कर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। कुछ महिलाओं ने बताया कि उनके कपड़े तक फाड़ दिए गए। पटखौली थाना प्रभारी लालबाबू प्रसाद यादव ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन मिला है। जांच की जा रही है जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
More from BAGHAMore posts in BAGHA »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *