Press "Enter" to skip to content

भोजपुर में बच्चों के विवा’द में फाय’रिंग, युवक को घर में घुसकर मा’री गो’ली; हा’लत गं’भीर

भोजपुर में मंगलवार की रात बच्चों के बीच हुए वि’वाद को लेकर हथि’यारबंद बद’माशों ने घर में घुसकर एक युवक पर ताब’ड़तोड़ फाय’रिंग कर दी। इसमें युवक को तीन गो’ली लगी। ज’ख्मी युवक को काफी करीब से गो’ली मा’री गई है। इससे वह गंभीर रूप से ज’ख्मी हो गया।

अस्पताल पहुंची पुलिस।

इसके बाद परिजन द्वारा आनन-फानन में उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। मामला जिले के चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा तापा गांव का है।

जख्मी युवक चांदी थाना क्षेत्र के जलपुरा–तापा गांव वार्ड नंबर 11 निवासी रविंद्र सिंह का 32 वर्षीय पुत्र कुमार है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

इधर जख्मी युवक के छोटे भाई संतोष कुमार ने बताया कि जख्मी सन्नी कुमार के चचेरे छोटे भाई अनीश से बच्चे के आपस में लेकर झगड़ा हुआ था,उसी विवाद को लेकर सन्नी ने बीच–बचाव किया था । मामला खत्म हो जाने बाद बदमाशों ने जख्मी सन्नी को फोन पर धमकी दिया था घर में घुसकर गोली मार दूंगा।

इसके बाद चार के संख्या में हथियारबंद बदमाश घर पर आ धमके और दरवाजा खटखटाने लगे। दरवाजा खटखटाने की आवाज सुनकर सन्नी कुमार ने सोचा कि उसका छोटा भाई आया है। जैसे ही उसने दरवाजा खोला तभी हथियारबंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ उसे तीन गोली मार दी। गोली लगते ही वह खून से लथपथ जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद उसे इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है ।
वहीं दूसरी ओर जख्मी सन्नी कुमार के छोटे भाई संतोष कुमार ने गांव के ही कल्लू एवं नागेश पर गोली मारने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। वही इलाज कर रहे हैं सर्जन चिकित्सक डॉ. विकास सिंह ने बताया कि जख्मी युवक को तीन गोली मारी गई है।
जिसमें एक गोली पेट में,दूसरी गोली पीठ में एवं तीसरी गोली उसके बाएं हाथ में लगी है। पेट और पीठ में गोली लगने के कारण उसका खून काफी बह गया है। अभी ऑपरेशन किया जा रहा है और मरीज की स्थिति काफी नाजुक है। ऑपरेशन खत्म होने के बाद ही कहा जा सकता है।
Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *