Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में आसमानी रंग में निखरेगा कंपनीबाग से बैंक रोड तक का इलाका

मुजफ्फरपुर शहर में कंपनीबाग से लेकर बैंक रोड तक का इलाका आसमानी रंग में निखरेगा। सरकारी इमारत हो या प्राइवेट मकान। बाउंड्री हो या दीवाल। सबका रंग आसमानी होगा।

Muzaffarpur Company Bagh Road named change will be freedom fighter Shaheed  Khudiram Bose Name - मुजफ्फरपुर: कंपनी बाग रोड का नाम बदलकर शहीद खुदीराम  बोस के नाम पर रखने की उठी मांग

मंगलवार को यह जानकारी मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक राजेश सिन्हा ने दी। स्मार्ट सिटी योजना में फेस लिफ्टिंग प्रोजेक्ट के तहत पूरे इलाके को एक ही रंग से रंगना है।

इसमें डीएम आवास से पंकज मार्केट कंपनीबाग, लहठी मार्केट रोड, सूतापट्टी रोड, गोदाम गली से बैंक रोड तक का एरिया शामिल है। कुल 2.48 किलोमीटर की दूरी है। यह इलाका स्थानीय-बाहरी लोगों या पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा।

सड़क और ड्रेन कास्टिंग का काम पूरा :

फेस लिफ्टिंग की इस योजना का बजट करीब 29 करोड़ रुपए है। कंपनीबाग, बैंक रोड और गोदाम गली में दो हजार मीटर (दो किलोमीटर) की दूरी में ड्रोन कास्टिंग का काम पूरा हो गया। रोड का काम भी कंप्लीट है।

माखन शाह चौक के पास काम चल रहा है। टावर चौक पर भी काम फाइनल स्टेज में है। कोर्ट गेट और पोस्ट ऑफिस के पास प्लास्टर का काम चल रहा है। एसएसपी ऑफिस रोड में भी काम जारी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *