Press "Enter" to skip to content

पूर्णिया में नदी पार करने के दौरान डू’बा युवक, 2 साल पूर्व हुई थी शादी, मौ’त

पूर्णिया जिले के अमौर थाना क्षेत्र अंतर्गत दलमालपुर स्थित डेंगा नदी में नदी पार करने के दौरान एक व्यक्ति बाढ़ के पानी में डू’ब गया। व्यक्ति को नदी में डू’बते ही इलाके में हड’कंप मच गया।

पूर्णिया में नदी की तेज धार में फंसा युवक, डूबने से गई जान, परिवार में मचा  कोहराम | Youth trapped in the strong current of river in Purnia, lost his  life due to drowning; Bihar Bhaskar latest news - Dainik Bhaskar

नदी किनारे मौजूद लोगों ने नदी में छलांग लगाकर देर शाम तक काफी खोज तलाश की। लेकिन व्यक्ति की कोई पता नहीं चला। सोमवार को ग्रामीणों ने नदी में काफी मशक्कत प्रयास करने के बाद व्यक्ति को पानी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया था।

मृ’तक की पहचान अमौर थाना क्षेत्र के दलमालपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद राजाबुल के बेटा मोहम्मद मुंतसीर आलम उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

बताया जा रहा है की मुंतसिर रविवार को खेत देखने के लिए नदी पार कर रहा था। तभी वह गहरे पानी में चला गया और नदी के गहरे पानी में डूबने लगा। लोग कुछ समझ पाते तब तक वह पानी में डूब गया।

मृतक के परिजनों ने बताया की मुंतसिर आलम की शादी 2 साल पूर्व भी हुई थी। एक 8 महीने का बेटा भी है। परिवार में वह अकेला ही कमाने वाले व्यक्ति था।

बताया जा रहा है कि अमौर प्रखंड बाढ प्रभावित क्षेत्र है। क्षेत्र में अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों की बाढ के पानी में डूबने से मौत हो चुकी है। जिससे ग्रामीण इलाकों के लोग काफी दहशत में है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PURNIAMore posts in PURNIA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *