Press "Enter" to skip to content

बेगूसराय में ट्रैक्टर पीछे करने के दौरान युवक से सटा तो ट्रैक्टर चालक की कर दी पि’टाई

बेगूसराय में एक बार फिर दबं’गों की दबं’गई सामने आई। जब उसने मामूली बात को लेकर एक ट्रैक्टर चालक की जम’कर पि’टाई कर दी।

सीमेंट और बालू गिराने के लिए गया था, ट्रैक्टर बैक करने के दौरान युवक से सटा  तो कर दी पिटाई | Went to drop cement and sand, while backing the tractor, he

घटना नावकोठी थाना क्षेत्र के नाव कोठी वार्ड -1 की है । पीड़ित ड्राइवर की पहचान नावकोठी निवासी विपिन चौरसिया के रूप में की गई है ।

विपिन चौरसिया ने बिना नाम लिए हुए बताया कि गुरुवार की शाम वह नावकोठी स्थित काली स्थान के समीप सीमेंट और बालू गिराने के लिए गया था।

इसी क्रम में जब वह ट्रैक्टर को बैक कर रहा था तो दबंग प्रवृत्ति का युवक ट्रैक्टर के पीछे चला गया। हालांकि उक्त युवक के शरीर में ट्रैक्टर सटा भी नही लेकिन वह गाली गलौज करने लगा।

विपिन चौरसिया के अनुसार उसके बाद वह वहां से चला गया ,लेकिन जैसे ही नावकोठी बाजार पहुंचा वैसे ही दबंग प्रवृत्ति के पांच लड़के बाइक से उतरे और ईंट पत्थर से उसकी पिटाई शुरू कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बाद में नावकोठी थाने में पीड़ित के द्वारा आवेदन दिया गया । फिलहाल पीड़ित का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है । वहीं नावकोठी थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मारपीट का मामला सामने आया है फिलहाल पुलिस के द्वारा जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *