Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: पूजा में शामिल होने घर जा रहे युवक का म’र्डर, बाइक सवार अपरा’धियों मा’री गो’ली

मुजफ्फरपुर जिले के पानापुर ओपी से महज सौ मीटर की दूरी पर बाइक सवार अपरा’धियों ने गो’ली मा’रकर युवक की ह’त्या कर दी। उसके चाचा शिलानाथ सिंह पर भी फाय’रिंग की गई। लेकिन, वे बाल- बाल बच गए। अपराधियों ने उनके पास से पर्स छीन लिया। इसमें करीब 7 हजार रुपए थे। मृत युवक की पहचान पाना छपरा के ध्रुव कुमार सिंह (30) के रूप में हुई।

पूजा में शामिल होने घर जा रहे युवक का मर्डर: बाइक सवार तीन अपराधियों ने  थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर मारी गोली, परिजनों में आक्रोश – Bharat News  India

घटना के बाद परिजन ने एम्बुलेंस और पुलिस को भी सूचना दी। लेकिन, एम्बुलेंस तो पहुंच गया पर पुलिस एक घन्टे बाद पहुंची। जिसे देखते ही परिजन आक्रोशित हो उठे। जमकर बवाल शुरू हो गया। काफी संख्या में जुटे परिजन पुलिस की इस कार्यशैली से आक्रोशित थे। उनका आरो’प था कि एक जवान न’शे की हालत में था। उसके मुंह से शरा’ब की महक भी आ रही थी। इसे लेकर और भी विवा’द बढ़ गया।

स्थिति अनियंत्रित की सूचना पर पहुंचे DSP पूर्वी

स्थिति अनियंत्रित होने की सूचना पर DSP पूर्वी मनोज पांडेय पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाकर शांत कराने की कोशिश की। परिजन ने उनके समक्ष भी एक पुलिसकर्मी पर नशे की हालत में होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उसकी जांच कराई जाएगी। अगर उसने शराब पी होगी तो जेल जाएगा।

किसी तरह समझाकर उन्होंने शांत कराया। तब जाकर परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार हुए। शव को कब्जे में लेकर देर रात मेडिकल में भेजा गया। DSP पूर्वी ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही सभी दबोच लिए जाएंगे।

पूजा में शामिल होने जा रहा था घर

मृ’तक के चाचा ने बताया कि ध्रुव पटना में रहकर प्राइवेट जॉब करता है। उसकी शादी को 6 साल हो चुके हैं। रात को वे दोनों पटना से घर जा रहे थे। घर पर एक पूजा था। उसी में शामिल होने जा रहे थे। ध्रुव बाइक चला रहा रहा। तभी अचानक से पानापुर ओपी से महज सौ मीटर पहले बाइक सवार तीन अपरा’धियों ने ओवरटेक कर रोक लिया।

उतरते ही छीना झपटी करने लगे। विरोध करने पर ध्रुव को गोली मार दी। गोली उसके छाती में लगी और वह वहीं पर ढेर हो गया। अपराधी उनसे पर्स व मोबाइल छीनकर भाग गए। मृतक के भाई धर्मेंद्र सिंह ने किसी प्रकार के विवाद से इंकार किया है। कहा कि ये तो पुलिस जांच करेगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *