बिहार के सहरसा जिले के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत चानन पंचायत के खजुरदेवा गांव में कोशी नदी में मछुआरों के जाल में फंसा गया मगरमच्छ।
मगरमच्छ को देखने को लेकर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है। बताते चलें कि कोशी नदी में मछली को लेकर मछवारा सब बीते 1 अगस्त सोमवार को जाल लगाया हुआ था।
इसी दौरान जब मछवारा अपना जाल खोलने आज 2 अगस्त मंगलवार को कोशी नदी में घुसा तो जाल में मगरमछ फंसा हुआ था। जो जाल में फंसने के दौरान मर गया था।
फिर जाल से मगरमच्छ को लेकर पानी से ऊपर आया । जैसे ही ग्रामीणों को भनक लगी कि मगरमच्छ पकड़ाया है तो देखने को लेकर ग्रामीणों की लंबी भीर लग गयी।
वहीं ग्रामीण मुखिया प्रतिनिधि मंटून पासवान ने बताया की कोशी नदी से मगरमच्छ पकड़ाने की सूचना मिली। मछुआरों ने बताया कि कोशी नदी में मछली को लेकर सोमवार को जाल लगाए हुए थे। आज जब सुबह मंगलवार को कोशी नदी में जाल खोलने गए तो देखे मगरमच्छ फंसा हुआ था, ज़्यादा देर से फंसे होने के कारण मगरमच्छ मरा हुआ था।
मगरमच्छ को नदी से बाहर निकाल कर मछुआरों ने खजुरदेवा कोशी बांध पर लाया। उसके बाद जैसे ही लोगों को सूचना मिली कि मगरमच्छ पकड़ाया है तो लोगों की अप्रत्याशित भीड़ जुटने लगी।
Be First to Comment