मुजफ्फरपुर : मौसम में हुए अचानक बदलाव और बारिश के बाद जिले के किसान काफी उत्साहित है. खेतों में पानी लगने के बाद धान रोपनी का आंकड़ा भी तेजी से बदलने लगा है. पिछले दो दिनों में धान रोपनी में 15 फीसदी का उछाल आया है.
जिला कृषि विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले में शुक्रवार तक 32 फीसदी धान रोपनी पूरा कर लिया गया. जबकि बारिश से पहले तक यह आंकड़ा 15 फीसदी ही था. जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह ने बताया कि सभी प्रखंडों में रोपनी हो रही है.
धान रोपनी का आंकड़ा और तेजी से बढ़ेगा
अभी जिले में धान रोपनी का आंकड़ा और तेजी से बढ़ेगा. बताया गया कि बिचड़ा खराब होने के कारण समस्या उत्पन्न हो रही है. लगभग सभी प्रखंडों में यह शिकायत है.
बता दें कि जिले में 150966.24 हेक्टेयर में धान रोपनी का लक्ष्य रखा गया था. वहीं 15096.62 बिचड़ा का लक्ष्य था. जो लगभग पूरा हुआ था. दूसरी ओर जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि डिजल अनुदान को लेकर भी विभागीय स्तर पर तैयारी चल रही है.
सकरा में किसानों के बीच 50 थ्रेसर का वितरण
मुजफ्फरपुर जिला कृषि पदाधिकारी शिलाजीत सिंह शुक्रवार को सकरा प्रखंड का निरीक्षण किया. इस दौरान धान रोपनी के साथ ई-किसान की स्थिति को देखा. सकरा फार्म के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यहां 4 हेक्टेयर में धान की रोपनी पूर्ण हो चुकी है.
इसके बाद भरथीपुर पंचायत के महमदपुर गांव में आयोजित किसान गोष्ठी में शामिल हुए. वहीं किसानों के बीच 50 हस्तचालित धान थ्रेसर का वितरण किया गया. वहीं रामपुर कृष्ण पंचायत में किसान कमल किशोर ठाकुर के वर्मी कम्पोस्ट यूनिट, वायो गैस प्लाण्ट, गौशाला व दुग्ध भंडारण यूनिट का जायजा लिया.
Be First to Comment