दरभंगा : अलीनगर थाना क्षेत्र के एक युवक की मौ’त हो गई। उसके मौ’त के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि मंगलवार की रात गश्त के दौरान विश्वविद्यालय थाना की पुलिस को बेला पेट्रोल पंप के पास एक अचेत युवक मिला।
उसे विश्वविद्यालय पुलिस ने डीएमसीएच में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृ’त घोषित कर दिया। उसके बाद पुलिस को उसके पास से आधार कार्ड मिला। जिसमें उसका पता छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला के संतोष नगर निवासी के रूप में हुई है।
मृ’तक के पास से ही उसके मामा का फोन नंबर मिला। जिस पर फोन कर पुलिस ने मृतक के मामा को सारे वाक्या से अवगत कराया। मृतक के मामा के अनुसार मोहम्मद अशरफ अली पिता साबिर अली उम्र 29 साल गांव धमुवारा, थाना अलीनगर, जिला दरभंगा का स्थानीय निवासी है।
वह छत्तीसगढ़ में ट्रक के खलासी का काम करता था। वह गांव से दरभंगा छत्तीसगढ़ के लिए ट्रेन पकड़ने आया था। ट्रेन नहीं मिला तो उसके मामा मंजूर आलम ने कहा कि वापस आ जाओ उसके बाद से उसकी किसी से बात नहीं हुई। मृतक की शादी को 8 साल हुए हैं। उसे एक 6 वर्ष की बेटी और 5 वर्ष का बेटा है।
वहीं मृतक के मामा मंजूर आलम ने बताया कि अशरफ ने दरभंगा रेलवे स्टेशन से फोन कर कहा था कि कोई ट्रेन नहीं मिल रहा है तो मैंने कहा कि वहां से ऑटो पकड़ कर बेनीपुर और वहां से पकड़ी आ जाओ। उन्होंने कहा कि उसके बाद से मेरी कोई बात नहीं हुई है।
Be First to Comment