जनता दरबार में आई एक फरियादी किन्नर ने एसएसपी अवकाश कुमार से मिलने को लेकर हं’गामा किया. वह एसएसपी के गाड़ी के सामने आकर खड़ी हो गई और बार-बार कहती रही कि हमें न्याय दीजिए, हमसे मिलिए, बात कीजिए. और नहीं तो हम पर गाड़ी चढ़ा कर आगे बढ़िए. किसी तरह से पुलिस के जवानों ने किन्नर को वहां से ह’टाकर एसएसपी की गाड़ी के लिए रास्ता बनाया गया.
एसएसपी से मुलाकात के लिए आई यह किन्नर काफी देर फरियादी की तरह चुपचाप बैठी थी. लेकिन किन्नर से मुलाकात किए बिना जैसे ही एसएसपी साहब दफ्तर से निकल कर अपनी गाड़ी में बैठे, किन्नर भागते हुए आई और एसएसपी की गाड़ी के सामने खड़ी हो गई. कुछ देर के लिए एसएसपी दफ्तर पर अफरातफरी मच गई.
एसएसपी की सुरक्षा में तैनात पुलिस अधिकारी और जवाननों ने किन्नर को किसी तरह एसएसपी की गाड़ी के सामने से हटाया. एसएसपी के जाने के बाद किन्नर लगातार पुलिसवालों पर कई तरह के आरोप लगाकर हल्ला मचाती रही और पुलिस वाले मूकदर्शक बने रहे.
किन्नर ने बताया कि वह बहादुरपुर प्रखंड के पतौर ओपी थाना क्षेत्र की रहनेवाली है. उसने अपनी जमीन पर दूसरे के द्वारा कब्जा कर लेने और मारपीट किए जाने को लेकर थाने में आवेदन दिया था. मामला तो दर्ज किया गया, लेकिन थाना अध्यक्ष ने अपनी जमीन के कागजात लेकर थाने पर आने को कहा. जब मैं थाने पर कागजात दिखाने गई तो थानाध्यक्ष के बगल में बैठे मेरे भाई मोहम्मद अनवर ने मेरे साथ मारपीट और गाली गलौज की.
लेकिन थानाध्यक्ष ने मेरे भाई पर कोई कार्रवाई नहीं की. मेरे भाई ने उनके सामने ही मुझे धमकी दी कि ऊपर केस करोगे तो जान से मार देंगे. मैं एक गरीब किन्नर हूं. मेरी सारी प्रॉपर्टी मेरे भाई मोहम्मद अनवर और नवीशा खातून जबरदस्ती हड़पना चाहते हैं. हम अपने न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं. अपने स्तर से एसएसपी सर जांच कर कार्रवाई करें और मुझे इंसाफ दिलाएं.
Be First to Comment