Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : “श्रावणी मेला” बाबा गरीबनाथ मंदिर के समीप नहीं बजेगा डीजे

कोरोना काल के दो साल बाद आयोजित हो रहे श्रावणी मेले की तैयारी जोरों पर है। भक्तों के साथ साथ मंदिर के पुजारी, पंडित और कारोबारियों में भी गजब का उत्साह हगै। श्रावण मास में बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जल चढ़ाते हैं।

Controversy over increasing worship amount in Garib Nath temple cases filed  against protesters | Garib Nath Mandir: गरीब नाथ मंदिर में पूजा राशि बढ़ाए  जाने पर बढ़ा विवाद, प्रदर्शनकारियों के ...

कोरोना काल के दो साल में यहां शिवभक्त श्रद्धालुओं को जल अर्पित करने की अनुमति नहीं थी। हर साल सावन के महीने में करीब 13 से 14 लाख श्रद्धालु राज्य के विभन्नि जिलों से आकर बाबा गरीबनाथ को जलार्पण करते थे।

इस साल शिवभक्तों की संख्या में भारी वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है। यही कारण है कि दो साल बाद इस बार फिर से श्रावणी मेले की तैयारी में काफी सतर्कता बरती जा रही है। भारी भीड़ के अमुमान के मद्दनेजर गाडलाईन भी ठोस बनाए जा रहे हैं। भक्तों के ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही है।

Shravani fair will be held in Sultanganj after two years of Corona  preparations begin | कोरोना के दो साल बाद सुलतानगंज में लगेगा श्रावणी मेला,  तैयारियां शुरू | Hindi News, Bihar

सहयोग देने वाले कई संगठन भी तैयारी में जुटे

दो साल बाद आयोजित हो रहे श्रावणी मेले को लेकर शिवभक्तों में तो उत्साह है ही, सेवादार के रूप में अपना सहयोग देने वाले कई संगठन भी तैयारी में जुटे हैं। गुरुवार को इसको लेकर एसडीओ पूर्वी ज्ञानप्रकाश ने विभन्नि सेवा संगठनों के साथ बैठक की। साथ ही कई तरह के गाइडलाइन भी जारी किए। इसके तहत मंदिर परिसर के 500 मीटर की दूरी में कोई भी संगठन डीजे या अन्य साउंड सिस्टम का उपयोग नहीं कर पाएंगे।

Bihar latest news Shravani Mela after thee Years Pryer on Mobile app  Preparation going on - इंतजार खत्मः सावन में मोबाइल एप पर दर्शन देंगे बाबा  गरीबनाथ, 3 साल बाद श्रावणी मेला

500 मीटर की दूरी में केवल जिला प्रशासन के नियंत्रण कक्ष द्वारा सूचनाओें की उद्घोषणा के लिए ही माइक का उपयोग होगा। इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से बनाए गए रूट से ही आकर जल चढ़ाने की व्यवस्था होगी। सेवा संस्था के लोग या परिचितों को भी वही रूट फॉलो करना होगा। वहीं, सेवा दल के सदस्यों की ओर से पर्याप्त संख्या में शौचालय और पानी के टैंकरों की व्यवस्था कराने की अपील की गई।

एसडीओ ने बताया कि जिला स्कूल व आरडीएस कॉलेज में 50 अस्थाई शौचालय बनाए जा रहे हैं। आमगोला पुल के पास 10 शौचालय की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही आमगोला क्षेत्र के करीब 17-18 विवाह भवनों व गेस्ट हाउस में करीब 20 हजार श्रद्धालुओं के रहने की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से की जा रही है। आरडीएस कॉलेज टेंट सिटी के तहत करीब 15000 कांवरियों के रहने की व्यवस्था की जा रही है।

मुजफ्फरपुर में बाबा गरीबनाथ मंदिर में इस वर्ष होगा जलाभिषेक, कांवरिया पथ भी  तय - This year Jalabhishek will be held in Baba Garibnath temple in  Muzaffarpur, Kanwariya path will also be decided

 

अफसरों की टीम ने किया स्थलों का निरीक्षण

श्रावणी मेला को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन और निगम के अफसरों की टीम ने स्थल निरीक्षण किया। जिला स्कूल, आरडीएस कॉलेज व अन्य चिह्नित जगहों से लेकर कांवरिया पथ तक तैयारियों को देखा। इस दौरान डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, एसडीओ (पूर्वी) ज्ञान प्रकाश आदि मौजूद रहे।

कांवरियों को ठहराने के लिए स्कूल-कॉलेजों की सफाई शुरू

स्कूल-कॉलेजों में कांवरियों को ठहराने के लिए वहां तैयारी शुरू हो गई है। इनकी साफ-सफाई के लिए गुरुवार को नगर निगम की ओर से मजदूरों को काम पर लगा दिया गया। इसके साथ ही डीएन हाईस्कूल, आरडीएस कॉलेज, आरबीटीएस कॉलेज व अन्य जगहों पर सफाई का काम शुरू हो गया है।

shravani mela fair starting from 17 july iron barricading be done on both  the routes of the temple rdy | Shravani Mela: 17 जुलाई से शुरू हो रहा श्रावणी  मेला, मंदिर के

नियंत्रण कक्ष के पास मौजूद रहेगी एंबुलेंस की सेवा

मेले में कांवरियों को कठिनाई न हो और विकट परिस्थिति में मेडिकल और सुरक्षा के इंतजाम को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। इसके तहत बताया गया कि सभी प्रमुख कैंप जहां नियंत्रण कक्ष बनाए जाएंगे, वहां एंबुलेंस की सुविधा मौजूद होगी। साथ ही श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच के लिए जूनियर और इंटर्न डॉक्टरों को भी ड्यूटी लगाई जाएगी। इनके साथ मेडिकल किट और सपोर्टिंग नर्सिंग स्टाफ की भी ड्यूटी लगेगी।

बैठक में ये लोग हुए शामिल

गरीबनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी पंडित विनय पाठक, सोनू यादव, जयश्री महाकाल सेवा दल, प्रकाश कुमार व आकाश चौधरी, महाकाल सेवा दल, योगेश कुमार टिंकू, अध्यक्ष जयश्री महाकाल सेवा दल, पंकज कुमार, नव संचेतन सेवा दल, महेश सर्राफ, सत्य शिव मौजूद थे।

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *