बिहार के बेगूसराय में एक ठेकेदार से 10 लाख रं’गदारी मांगे जाने और द’हशत फैलाने के लिए घर पर ह’मला करने का मामला सामने आया है। लाखो ओपी क्षेत्र के भैरवार गांव में शुक्रवार की रात आईओसीएल के संवेदक 43 वर्षीय सनद कुमार उर्फ लकोरी के घर पर एक दर्जन बाइक सवार रंगदार हमला बोल दिया।
रंगदारों ने संवेदक से 10 लाख रुपये रंगदारी देने की मांग करने लगे। इस दौरान रंगदारों ने जमकर उत्पात मचाया। जब संवेदक और उनके घर वालों ने विरोध किया तो सबों की हथियार के बट से प्रहार कर जख्मी कर दिया।
घायलों में ठेकेदार सनद कुमार के अलावे परमानंद सिंह के पुत्र चितरंजन कुमार, स्व. गणेश सिंह के पुत्र अरुण सिंह, और स्व हरिनंदन सिंह के पुत्र संजीव कुमार जख्मी हो गए। सभी जख्मियों का सदर अस्पताल में इलाज कराया गया।
संवेदक ने बताया कि जब मारपीट में जख्म होने के बाद चिल्लाने की सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी। काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुटते देख रंगदार भागना शुरू कर दिया।
जान बचाने के लिए रंगदार चार बाइक भी छोड़ भाग गए। ग्रामीणों ने चारों बाइकों को कुंआ में फेंककर अपने गुस्से का इजहार किया। संवेदक ने एक दर्जन रंगदारों के खिलाफ 10 लाख रुपये रंगदारी मांगने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में थानाध्यक्ष ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Be First to Comment