Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : एक व्यक्ति की संदिग्ध स्थिति में मौ’त, परिजन बोले – श’राब पीने से गई जा’न

मुजफ्फरपुर : अहियापुर थाना क्षेत्र के जमालाबाद में नंद किशोर पटेल (50) का श’व मिला। राहगीरों ने इसकी स्थानीय लोगों को जानकारी दी. वहां से 100 मीटर की दूरी पर ता’ड़ी व मिलावटी श’राब बनाने का ठिकाना बताया गया। सूचना मिलते ही भीड़ जुट गयी। पुलिस भी मौके पर पहुंची।

पुलिस को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। लेकिन, किसी तरह पुलिस ने श’व को क’ब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एफएमटी विभाग के डॉ अशोक मंडल ने बताया है कि मृ’तक के पूरे शरीर पर फोड़ा था। श’राब से मौ’त की वजह की जानकारी के लिए बिसरा सुरक्षित रखा गया है. पुलिस इसकी अपने स्तर से जांच करायेगी।

पोस्टमार्टम के बाद परिजन बयान दर्ज कराने एसकेएमसीएच चौकी पहुंचे. लेकिन उनलोगों ने पुलिस पर आरो’प लगाया कि उनके अनुसार बयान दर्ज नहीं किया जा रहा है. वे लोग श’राब पीने से मौ’त की बात कह रहे हैं, लेकिन पुलिस श’राब को बयान से हटाने की बात पर अड़ी रही। फिलहाल मामले में अबतक एफआईआर नहीं हो सकी है. इधर, अहियापुर थानेदार ने बताया कि श’राब धं’धेबाज रूदल सहनी की पत्नी पानो देवी को लोगों ने पकड़ कर सौंपा है। पुलिस सत्यापन में जुटी है। उसके घर से मादक पदार्थ बरामद हुआ है. कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है. शनिवार को महिला को कोर्ट में पेश किया जायेगा।

ग्रामीणों ने बताया कि रूदल सहनी व उसकी पत्नी पानो देवी मिलावटी ता’ड़ी व जहरी’ली श’राब का धं’धा करते हैं. उसके परिवार के अन्य लोग भी इसमें संलिप्त हैं। इसकी सूचना पुलि स को कई बार दी जा चुकी है, लेकिन पुलिस कार्रवाई करने से दूर रही। पंचायत के मुखिया ने बताया है कि अहियापुर थानाक्षेत्र के कुछ इलाकों में मिलाव’टी शरा’ब का धं’धा हो रहा है. वैसे इलाके में पुलिस नहीं पहुंच पाती है। 

इधर, नंदकि शोर पटेल के पुत्र अमित पटेल ने बताया है कि उनके पिता शनिवार को जमालाबाद गये थे. वहां एक श’राब के ठिकाने पर उन्हें जहरीली श’राब पिलायी गयी। उनके पास रुपये नहीं थे. श’राब पिलाने वाले धं’धेबाजों ने उनके साथ मा’रपीट भी की है। शरीर पर ज’ख्म के निशान मिले हैं. हाथ व मुंह सूज भी गया था. स्थानायी लोगों ने आशंका जतायी कि नंद किशोर की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है. वह पहले से ताड़ी श’राब पीते रहे हैं. हालांकि , पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट व बिसरा की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह की जानकारी हो सकेगी।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *