Press "Enter" to skip to content

अररिया : मां की आंखों के सामने मासूम की बस से कुच’लकर मौ’त, लोगों ने लगाया जाम

अररिया-फारबिसगंज फोरलेन पर हड़िया चौक के पास शुक्रवार की सुबह द’र्दनाक हा’दसा हो गया। मां की आंखों के सामने ही छह साल की मासूम की मौ’त हो गई। हड़ियाबाड़ा गांव निवासी मो फिरोज आलम का छह वर्षीय बेटा मोहसिन अपनी मां के साथ अररिया आने के लिए सड़क किनारे ऑटो का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान हा’दसा हो गया।

घट’ना के बाद चालक बस लेकर सीधे नगर थाना कैंपस पहुंच गया। सड़क हा’दसे से आक्रो’शित ग्रामीणों ने एनएच  57 को हड़िया चौक के पास जाम कर दिया। इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और इसमें कई यात्री बसें फं’स गई।

सड़क जाम कर रहे ग्रामीण मृ’तक मासूम मोहसिन के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। घट’ना की सूचना के बाद पहुंची अररिया आरएस ओपी पुलिस लोगों को  समझा-बुझाकर शांत कराया।  हालांकि यात्री बस प्रबंधक और मृतक के परिजनों के बीच आपसी समझौता कर मामले को पलटा लिया गया।

इसके बाद लगभग साढ़े ढ़ाई घण्टे बाद सड़क जाम समाप्त कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार हड़ियाबड़ा गांव के रहने वाले मो फिरोज का छह वर्षीय पुत्र मोहसिन अपनी मां के साथ आधार कार्ड बनवाने प्रखंड कार्यालय अररिया आने के लिए घर से निकला था और हड़िया चौक के पास ऑटो का इंतजार कर रहा था।

इसी दौरान फारबिसगंज की ओर से आ रही तेज र’फ्तार यात्री बस की च’पेट में आ गया और इससे मौके पर ही उसकी मौ’त हो गई। जबकि उनकी मां बाल-बाल बच गयीं।

 

Share This Article
More from ARARIAMore posts in ARARIA »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *