बिहार में प्रशासनिक अमला शरा’बबंदी कानून का भले ही कड़ा’ई से अनुपालन कराने की हर संभव कोशिश कर रहा हो लेकिन श’राब के नापा’क धं’धे में लगे त’स्कर कानून को लगातार चुनौती देने में लगे हैं। मामला पटना का हैं जहां मुख्यमंत्री आवास से चंद कदम की दूरी पर सर्कुलर रोड में सुरक्षा घेरे को तोड़कर दो श’राब त’स्कर स्कूटी से भागने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तभी पुलिस ने मौके पर तत्परता दिखाते हुए इन शरा’ब तस्क’रों को बीयर और अंग्रेज श’राब की बोतलों के साथ पकड़ लिया।
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सर्कुलर रोड स्थित अपने आवास से एक अणे मार्ग की ओर जा रहे थे। सीएम का काफिला गुजरते वक्त वहां पर पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक का परिचालन कुछ देर के लिए रोक दिया। इसी दौरान स्कूटी सवार दो युवक वहां पहुंच गए और सुरक्षा घेरा तो’ड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को स्कूटी के साथ वहीं रोक लिया। मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब स्कूटी की तला’शी ली तो उसमें श’राब की बोत’लें और बी’यर की बोतले मिलीं।
मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को तत्काल गिर’फ्तार कर लिया और सचिवालय पुलिस को सौंप दिया। स्कूटी से शरा’ब और बी’यर की सप्लाई कहां हो रही थी पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 16 नवंबर 2021 को जब शरा’बबंदी कानून की समीक्षा की थी उस समय बाद प्रमुख रूप से सामने आई थी कि राजधानी पटना में बड़े पैमाने पर शरा’ब की होम डिलीवरी हो रही है। पुलिस लगातार इस नेटवर्क को ध्व’स्त करने में जुटी है लेकिन श’राब के धं’धेबाज पुलिस से आंख मिचौली कर होम डिलीवरी के धं’धे में लगे हुए हैं।
Be First to Comment