मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की टीम ने गुरुवार को मीनापुर में ओडिशा के त’स्कर को 170 कार्टन शरा’ब के साथ गि’रफ्तार किया। उसे कंटेनर ट्रक के साथ पक’ड़ा गया। कंटेनर में बने तहखाना में शरा’ब छिपाकर रखी थी।
उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि बीते छह माह से हर सप्ताह 150 से 200 कार्टन श’राब की खेप आरो’पित मुजफ्फरपुर में ला रहा था। खाली कंटेनर ट्रक लगातार असम से बिहार में इंट्री कर अलग-अलग जिले में घूमने के बाद फिर से असम निकल जाता था।
बिहार बॉर्डर में प्रवेश करने वाले इस कंटेनर पर कोई सामान लोड नहीं रहता था। इस वजह से उत्पाद विभाग को इसपर शक हुआ। तीन दिनों से टीम इस कंटेनर को ट्रेस कर रही थी। मीनापुर में इसे घेरकर प’कड़ा गया। छानबीन में कंटेनर में बने तहखाने की जानकारी चालक ने दी।
तहखाना खोलने पर श’राब मिली। गिरफ्तार चालक ही कंटेनर का मालिक है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस श’राब त’स्करी के नेटवर्क में सात धं’धेबाजों की संलिप्तता मिली है, जिनका सत्यापन किया जा रहा है।
Be First to Comment