छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के एक फर्नीचर दुकान और उससे लगे मकान में आ’ग लग गई। आ’ग इतनी भ’यानक थी की मंगलवार दोपहर तक बुझा’ने का प्रयास किया जाता रहा। इस हाद’से में एक महिला जिं’दा ज’ल गई।
जेसीबी की मदद से दी’वार तोड़’कर महिला का श’व निकाला गया। आ’ग कैसे लगी यह स्पष्ट नहीं हो पाया। फा’यर ब्रि’गेड की टीम ने आ’ग पर का’बू पा लिया है। सूचना पर कलेक्टर व एसपी भी घट’ना स्थल पर पहुंचे। मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिले के कुनकुरी बाजार स्थित पूजा प्लाईवुड और फर्नीचर नाम की दुकान में सोमवार-मंगलवार की रात आ’ग लग गई। देखते ही देखते आ’ग ने भया’नक रूप ले लिया। दुकान से लगा हुआ मकान भी है, जहां आ’ग तेजी से फैल गई।दुकान व मकान में लगी भीष’ण आ’ग से अ’फरा-त’फरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फा’यर ब्रिगे’ड की टीम मौके पर पहुंची। आ’ग ने आसपास के चार दुकानों को भी अपनी चपे’ट में ले लिया। आ’ग को बुझा’ने दम’कल सहित 8 टैंकर लगे रहे। आ’गजनी की इस घट’ना में 54 साल की महिला जिं’दा ज’ल गई, जिससे उसकी मौ’त हो गई।ख़बरों के मुताबिक, फर्नीचर की यह दुकान व मकान श्यामसुंदर बंग की है। जिं’दा जलकर मरने वाली महिला की शिनाख्त रचना बंग के रूप में हुई है, जो दुकान मालिक श्यामसुंदर बंग की पत्नी थी। आ’गजनी की घ’टना के वक्त सभी घर पर शो रहे थे। विभिन्न कमरों में कुल 12 सदस्य थे। महिला के पति बच्चों को नीचे छोड़कर वापस लौटा तब पत्नी आ’ग की चपे’ट में घि’र गई थी। महिला के श’व को दीवार तो’ड़कर निकाला गया।जशपुर एसपी विजय अग्रवाल ने बताया है कि दुकान के अंदर फर्नीचर, गद्दा, फोम आदि भरे हुए थे, जिसके कारण आ’ग तेजी से फैली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Be First to Comment